मुख्य समाचार
पीईटी एवं पीपीएचटी के अंतर्गत 13 जून को होगी विभिन्न विषयों के लिए प्रवेश परीक्षा डिप्टी कलेक्टर श्री महेश शर्मा नोडल अधिकारी नियुक्त
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
पीईटी एवं पीपीएचटी के अंतर्गत 13 जून को होगी विभिन्न विषयों के लिए प्रवेश परीक्षा
डिप्टी कलेक्टर श्री महेश शर्मा नोडल अधिकारी नियुक्त
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क:- रायगढ़, 10 जून 2024/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 13 जून 2024 को पीईटी(पीईटी 24), बीई/बी टेक, बी टेक (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग), बी टेक (फूड टेक), बी टेक (डायरी टेक्नालॉजी), डिप्लोमा इन डायरी टेक्नालॉजी (डीडीटी)एवं पीपीएचटी (पीपीएचटी 24)-(बी फार्मेसी, डी.फार्मेसी)प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने परीक्षा के सफल संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री महेश शर्मा मोबा.नं.77468-59383 को नोडल अधिकारी एवं सहायक परियोजना समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन श्री भुवनेवर पटेल मोबा.नं.70000-81311 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।।

