मुख्य समाचार
महिला युवा प्रभाग जिला अध्यक्ष अर्चना सिदार/रामलाल सिदार जी की विवाह वर्ष गांठ की हार्दिक बधाई शुभकामनाए – रायगढ़ आदिवासी समाज
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
महिला युवा प्रभाग जिला अध्यक्ष अर्चना सिदार/रामलाल सिदार जी की विवाह वर्ष गांठ की हार्दिक बधाई शुभकामनाए – रायगढ़ आदिवासी समाज
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क
रायगढ़/खरसिया:- खरसिया ब्लॉक के आदिवासी समाज नेत्री अर्चना रामलाल सिदार (जनपत सदस्य) भी है जो आदिवासी समाज को मजबूत करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।।
आज उनकी विवाह वर्षगांठ है जिन्हे जिले भर के समाज प्रमुखों एवम उनके समर्थकों द्वारा फोन के माध्यम शोशल मीडिया के माध्यम से बधाई शुभकामनाए दी जा रही है।
सभी समाज प्रमुखों को अर्चना सिदार/रामलाल सिदार जी द्वारा धन्यवाद और आभार प्रकट कर रहे है।।

आपका विवाह विश्वास, सम्मान और प्यार से भरा हो, यह प्रचुर आनंद से भरा हो। हमारे तरफ से एक सच्चा आशीर्वाद है कि, आपके जीवन भर में एक दूसरे के सहयोग से खुशी की पल झलकती रही।
आपके पूरी परिवार आप लोग खुशी मय जीवन जीत चले।

आपके जीवन में उतार-चढ़ाव के दौरान, समाज को बहुत खुशी है कि आप दोनों एक-दूसरे के साथ हैं।
आप दोनों जीवन में एक दूजे के संग साथ आनंदमय जीवन व्यतीत करते रहे
अर्चना सिदार संग रामलाल सिदार जी को ढेर सारी शुभकामनाएं
सुभेक्छु
सर्व आदिवासी समाज जिला रायगढ़ पूरा आदिवासी परिवार।
महेन्द्र सिदार
जिला उपाध्यक्ष युवा प्रभाग रायगढ़।

