मुख्य समाचार
कोयतोड़ गोंडवाना महासभा युवा प्रभाग नर्मदापुरम और केजीएम के सभी युवा साथी व पदाधिकारी की बैठक संपन्न
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
कोयतोड़ गोंडवाना महासभा युवा प्रभाग नर्मदापुरम और केजीएम के सभी युवा साथी व पदाधिकारी की बैठक संपन्न
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क दिनांक 12 जून 2024 दिन बुधवार को ग्राम निभौरा तहसील बनखेड़ी जिला नर्मदा पुरम में बैठक संपन्न हुई बैठक में कोयतोड़ गोंडवाना महासभा युवा प्रभाग नर्मदापुरम जिला अध्यक्ष अरविंद कुसरा गोंड और केजीएम के सभी युवा साथी व पदाधिकारी इस बैठक में सम्मिलित हुए सोहागपुर से ब्लॉक अध्यक्ष सरवन पन्द्राम सोहागपुर ब्लॉक उपाध्यक्ष रामस्वरूप परते और पिपरिया ब्लॉक से अतुल कुडोपा जी को ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया गोविंद उईके जी को पिपरिया ब्लॉक सचिव पद पर नियुक्त किया गया और अर्जुन सरसर जी को नर्मदा पुरम जिला मीडिया प्रभारी पद पर नियुक्त किया गया
और KGM नर्मदा पुरम जिला अध्यक्ष अरविंद कुसरा जी ने समाज के लोगों को समाज की लड़ाई के वारे मैं बताया अपनी धर्म संस्कृति रीति रिवाज के बारे में बताया और अपने हक अधिकारों के लिए हम सभी को मिलकर लड़ना पड़ेगा इस प्रकार से सभा को सम्बोधित किया,!!

