मुख्य समाचार
बेशकीमती लकड़ी तस्कर करते हुए दो पिकप वाहन समेत तीन युवक को पकड़े, विभाग आगे की कार्यवाही में जुटी
छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़, छाल (कीदा)

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
बेशकीमती लकड़ी तस्कर करते हुए दो पिकप वाहन समेत तीन युवक को पकड़े, विभाग आगे की कार्यवाही में जुटी
जय जोहार इंडिया TV रायगढ़/धरमजयगढ़, छाल वन परिक्षेत्र अंतर्गत बनहर उपक्षेत्र में गलीमार के पास बेशकीमती इमारती लकड़ी से भरे दो पिकप क्रमांक CG13 Y 7851, CG13 AQ 8109 को ग्रामीणों के साथ मिलकर उपवन परिक्षेत्र अधिकारी सुखदेव राठिया द्वारा पकड़ा गया और पकड़ कर रेंज ऑफिस छाल लाया गया जिसमें
5-5 नग बड़े बड़े बेशकीमती 10 नग लकड़ियों को जप्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है l
आपको बता दें पकड़े गए पिकप खरसिया के पास ग्राम घघरा के बताए जा रहे हैं जहां एक पिकप का चालक अपने सहयोगियों सहित फरार हो गए वहीँ दूसरे पिकप वाहन चालक अभिषेक चौहान ग्राम घघरा निवासी जो कि स्वयं वाहन मालिक है तथा उसके सहयोगियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

