मुख्य समाचार
बलौदाबाजार जिले में हुई हिंसा को लेकर राज्य शासन का कड़ा रुख जिले के एसपी और कलेक्टर को निलंबित किया
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क
जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
बलौदाबाजार जिले में हुई हिंसा को लेकर राज्य शासन का कड़ा रुख जिले के एसपी और कलेक्टर को निलंबित किया
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में हुई हिंसा मामले में तत्कालीन कलेक्टर कुमार लाल चौहान व एसपी सदानंद कुमार पर राज्य सरकार ने सख्ती दिखाते हुए दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।देर रात गुरुवार को इस संबंध में सामान्य प्रशासन और गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि तत्कालीन बलौदाबाजार कलेक्टर कुमार लाल चौहान के खिलाफ अभी अनुशासनात्मक कार्रवाई विचाराधीन है। उन्हें अखिल भारतीय सेवा नियम 1969 के नियम-3 के तहत निलंबित किया जाता है। निलंबित अवधि में उनकी पोस्टिंग मंत्रालय में रहेगी। इसी तरह गृह विभाग ने अपने आदेश तत्कालीन एसपी बलौदा बाजार के लिए इसी नियम का जिक्र किया है। निलंबन अवधि में उनकी पोस्टिंग पुलिस मुख्यालय में रहेगी।।