
जय जोहार इण्डिया TV भारत की सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
अनुविभागीय अधिकारी धनराज मरकाम के आश्वासन के बाद खुला जाम
पिछले 56 घण्टों से चन्द्रशेखरपुर व खेदापाली के ग्रामीणों ने किया था चक्का जाम
छाल :- चंद्रशेखरपुर (एडु) व खेदापाली में 18 मार्च को सुबह 08:30 बजे से चक्का जाम किया गया था जिसमें ग्रामीणों की मांग थी कि जब तक कार्य प्रारम्भ नहीं होगा हम यहां से नहीं हटेंगे l
एसडीएम धरमजयगढ़ धनराज मरकाम ने बताया कि यहां सड़क निर्माण के लिए मटेरियल पहुंचाने के साथ ग्रेडर से कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिसके पश्चात सड़क निर्माण को लेकर चंद्रशेखरपूर (एडु)व खेदापाली में चल रहा चक्का जाम कल शाम 5 बजे समाप्त हो गया है।

