मुख्य समाचार
विश्व रक्तदान दिवस: बड़ी संख्या में लोगों ने किया रक्तदान डाकघर के संभागीय कार्यालय में भी हुआ रक्तदान शिविर
जय जोहार इंडिया TV न्यूज

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
विश्व रक्तदान दिवस: बड़ी संख्या में लोगों ने किया रक्तदान
डाकघर के संभागीय कार्यालय में भी हुआ रक्तदान शिविर
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क रायगढ़, 14 जून 2024/ विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर आज जिला अस्पताल एवं विकासखंड खरसिया में विश्व रक्तदान दिवस का आयोजन प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक किया गया।
जिसमें इच्छुक व्यक्तियों ने जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में आकर स्वेच्छा से अपना रक्तदान किये। ब्लड बंैक में रखे यह रक्त गर्भवती महिला, बच्चे, वृद्ध व्यक्ति जैसे जरूरतमंद लोगों के जीवन में काम आएगा।
सीएमएचओ डॉ.चंद्रवंशी ने बताया कि जिला अस्पताल में रक्तदान करने के लिये रक्तदाता की उम्र 18 से 60 साल के बीच होना चाहिये।

जिसका वजन 45 किलोग्राम से अधिक हो तथा शारीरीक रूप से सेहतमंद होना जरूरी है। हिमोग्लोबिन का स्तर 12.5 से ग्रा.से अधिक देखकर किया गया। एक स्वस्थ व्यक्ति प्रति तीन माह में 1 बार रक्तदान कर सकता है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय रायगढ़ के जिला नोडल अधिकारी डॉ.बी.पी. पटेल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैंकरा एवं कोऑपरेटिव विभाग डिप्टी कमिश्नर सी.एस.जायसवाल द्वारा रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया गया।
इसके अलावा जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के वी.सी.सी.एम श्री पंकज मिश्रा, श्री शिशिर देवांगन, श्री सुनील पटेल व जिला चिकित्सालय के डॉ.किशोर पटेल ने अपना रक्त दान किया। आज रक्तदान दाताओं द्वारा 11 यूनिट ब्लड प्रदाय किया गया एवं जिला चिकित्सालय से एक टीम एम.एस.पी प्लांट जामगांव में 41 यूनिट रक्त दान और विकासखंड खरसिया में 40 यूनिट रक्त दान किया गया है।

इस अवसर पर जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में जिला मलेरिया डॉ.टी.जी. कुलवेदी द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया।
साथ ही समस्त स्वास्थ्य संस्था के समस्त विकासखंड के सामु.स्वा.केद्र/प्राथ.स्वा.केंद्र में विश्व रक्तदाता दिवस मनाने तथा स्वैच्छिक रक्तदान व जागरूकता करने हेतु शपथ ग्रहण कराया गया।।

