मुख्य समाचार
आदिवासी समाज द्वारा मानपुर मोहला में जेल भरो आंदोलन का विरोध कुछ पार्टी के चमचे लोग किए थे, फिर भी समाज ने हजारों की संख्या में आंदोलन किए, लड़ाई स्वाभिमान के लिए जारी रहेगा- बी एस रावटे
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क
जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय नेटवर्क
आदिवासी समाज द्वारा मानपुर मोहला में जेल भरो आंदोलन का विरोध कुछ पार्टी के चमचे लोग किए थे, फिर भी समाज ने हजारों की संख्या में आंदोलन किए, लड़ाई स्वाभिमान के लिए जारी रहेगा- बी एस रावटे
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क:- सर्व आदिवासी समाज द्वारा मानपुर मोहला में जेल भरो आंदोलन का आव्हान किया गया था उसके विरोध में कुछ विघ्न विनाशी प्राणी लोग शासन सत्ता के दबाव में आकर अपील किए थे कि कई समाज के लोग शामिल नहीं होंगे विरोध करते हैं, ऐसा प्रचार प्रसार मीडिया के माध्यम से किया गया था ऊपर से शासन प्रशासन द्वारा परमिशन न देना तथा पुलिस बल , मिलिट्री फोर्स एवं कंपनियां बल बड़ी तादाद में मानपुर जिला के अलावा राजनांदगांव, बालोद, नारायणपुर, दुर्ग जिले में बैरिकेट्स लगाकर कई जगह आम जनता को रोका गया।
इन सब के बावजूद जोश और जज्बा के चलते सर्व आदिवासी समाज ओरिजिनल द्वारा 7 से 10000 की भीड़ इकट्ठा होकर शासन प्रशासन और फर्जी चमचों को उनकी औकात बता दिया की असली आदिवासी आज मैदान में है और फर्जी आदिवासी मैदान के बाहर चापलूसी करने में लगे हुए हैं ,
जिनको जल्द ही समाज के लोग सबक सिखाएंगे ऐसे चमचों से जो सरकारी सेवा में भी रहे हैं लेकिन उनको यह नहीं पता की स्थानीय भर्ती खत्म हो चुका है ,पदोन्नति खत्म हो चुका है, 32 परसेंट आरक्षण खत्म हो चुका है ,फर्जी जाति प्रमाण पत्र से बड़े तादाद में लोग नौकरी कर रहे हैं , जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण नहीं मिल रहा है, पेसा कानून खत्म हो चुका है , जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण नहीं मिल रहा है, बस्तर में निर्दोष मारे जा रहे हैं, मानपुर से 3000 लोग अन्य प्रदेशों में जाकर रह रहे हैं और 600 गांव पहले भी उजाड़े जा चुके हैं और आदिवासियों की जमीन दूसरे लोग हड़प रहे हैं,यह सब अंध भक्तों को दिखाई नहीं देता ।
मैं अनुरोध करूंगा कि भविष्य में आंख गंगाजल से धोकर और जरूरत पड़े तो शिवनाथ में नहा कर पवित्र मन से आदिवासी के सेवा में लग जाए अन्यथा इनको समाज बहुत जल्दी बहिष्कार करने की तरफ बढ़ रहा हैं। तथाकथित पार्टी के चमचे, नमूने और दलाल के रूप में स्थापित हो चुके लोगों को समाज पहचान चुका है पुलिस और प्रशासन में दम नहीं था कि आदिवासियों को रोक सके और हमने तीन से चार हजार लोग अपनी गिरफ्तारी दी है और ऐसा कोई जेल नहीं बना है जो सर्व आदिवासी समाज को गिरफ्तार करके रोक सके ।
धन्यवाद जय जोहार
लड़ाई आगे स्वाभिमान के लिए जारी रहेगा
बी एस रावटे
कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज