जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
किराना दुकान को टेक्ट्रर ने किया चौपट…आदिवासी दुकान संचालक पहुंचा S P कार्यालय
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, रायगढ़ जिला रायगढ को पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया है, अब देखना ये होगा कि आवेदक का समस्या की जांच कब की जाएगी??
आवेदक अनिल कुमार नागेसिया पिता दुधराम नागेसिया निवासी ग्राम अतोला थाना कापू तह धरमजयगढ़ जिला रायगढ़ का निवासी है, उन्होंने ने निम्न निवेदन है किः-
दिनाँक 20/5/2024 वो एक ट्रेक्टर पत्थलगांव खुर्द का है।
2/ यह कि वाहन उक्त दिनांक को 11-30 रात को मेरे ग्राम अलोला में गली/रोड़ के किनारे किराना दुकान का है उस पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने घुसा दिया गया, जिससे मेरा दिवाल टूट गया और दुकान में रखे किराना दुकान का सामन नुक्सान हो गया जो को लाभग 120000/-रूपये का नुक्सान हुआ है।
3/ यहाँ ट्रैक्टर के द्वारा इस प्रकार के घटना होने पर उस स्वामी द्वारा हुई क्षीत को दे दुगा बोला था इस संबंध में पुलिस थाना कापू में भी लिखित शिकायत हुआ है उक्त रिपोर्ट पर कोई कार्यवाही नहीं हुआ है तथा मुझे उक्त टैक्टर स्वामी द्वारा कोई क्षीत राशि नहीं दिया गया है।
4/ महोदय जी में गरीब व्यक्ति हु और लोन कर्ज लेकर दुकान संचालित कर अपना व परिवार का भरण पोषण कर रहा था इस तरह से मेरे दुकान का ट्रेक्टर से छती होने से मेरे को आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है।
अतः महोदय जी से निवेदन है कि उक्त ट्रैक्टर स्वामी गणेश गुप्ता से हुई क्षीत 120000/-रूपये दिलाते हुए उसके विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें।
आवेदक
अनिल कुमार नागेसिया पिता बुधराम ग्राम अलोला तह धरमजयगढ़ जिला