मुख्य समाचार

हिन्दू पंचांग ~दिनांक – 19 जून 2024, दिन – बुधवार, विक्रम संवत् – 2081

जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क 

हिन्दू पंचांग ~दिनांक – 19 जून 2024, दिन – बुधवार, विक्रम संवत् – 2081

*🌞~ हिन्दू पंचांग ~🌞

*⛅दिनांक – 19 जून 2024*

*⛅दिन – बुधवार*

*⛅विक्रम संवत् – 2081*

*⛅अयन – उत्तरायण*

*⛅ऋतु – ग्रीष्म*

*⛅मास – ज्येष्ठ*

*⛅पक्ष – शुक्ल*

*⛅तिथि – द्वादशी प्रातः 07:28 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

*⛅नक्षत्र – विशाखा शाम 05.23 तक तत्पश्चात अनुराधा*

*⛅योग- सिद्ध रात्रि 09:12 तक तत्पश्चात साध्य*

*⛅राहु काल – दोपहर 12:41 से दोपहर 02:23 तक*

*⛅सूर्योदय – 05:55*

*⛅सूर्यास्त – 07:28*

*⛅दिशा शूल – उत्तर दिशा में*

*⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 04:31 से 05:13 तक*

*⛅अभिजीत मुहूर्त – कोई नहीं*

*⛅निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:20 जून 20 से रात्रि 01:02 जून 20 तक*

*⛅व्रत पर्व विवरण – प्रदोष व्रत*

*⛅विशेष – त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है | (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

🌹 *निर्जला एकादशी व्रत तोड़ने की विधि:-* 

*🌹 19 जून को सुबह जल्दी उठकर स्नान करके अपना जप का नियम करके फिर सूर्य को लाल फूल डालकर अर्ध्य दें ।*

*🌹 7 भुने हुए चने को बीच से तोड़कर कुल 14 टुकड़े हाथ मे लेकर खड़े हो जाये*

*🌹 (14 टुकड़ों को ) एक टुकड़ा आगे एक पीछे फेंकते जाएं, कि मेरे समस्त पाप संतापों का नाश हो, अंतःकरण शुद्ध हो ॐ ॐ ॐ*

*🌹 कुछ भुने हुए चने खा लें, जिससे जमा हुआ कफ चने के साथ शरीर से बाहर आ जाये ।*

*🌹 उसके बाद गुनगुने पानी मे नीबू की शिकंजी (सेंधा नमक भी अल्प मात्रा में डालें) बनाकर पियें*

*🌹 एक डेढ़ घण्टे बाद बहुत पतली मूँग (बगैर मिर्च मसाले के हल्दी-धनिया डालकर) अथवा मूंग का पानी एक चम्मच घी डालकर खाएं ।*

*🌹 19 जून को पूरे दिन गुनगुना पानी ही पियें तो अच्छा होगा, कोई भी भारी चीज न खाएं, पूरा दिन मूँग ही खाएं तो अतिउत्तम होगा ।*

*🔹धंधे में बरकत एवं घर के क्लेश मिटाने हेतु🔹*

*🔸घर में अगर कोई मुसीबत है, कोई चिंता है, कोई भूत-प्रेत का साया है, बेरोजगारी है अथवा कुछ गड़बड़ है तो ताबीजों में, डोरे-धागों में और अला बाँधू, बला बाँधू…. भूत बाँधू इन झाड़-फूँक करनेवालों के चक्कर में मत पड़ो । पानी सामने रखो और गुरुगीता का पाठ करके पानी में देखो, फिर ‘ॐ गुरु, ॐ गुरु…’ जप करके वह पानी घर में छिड़को और तुम पियो । इससे काम-धंधे में बरकत चाहिए तो बरकत होती है, घर के क्लेश मिटाने हैं उसमें भी लाभ होता है तथा तुम्हें और कोई विघ्न-बाधा है तो वह भी दूर होती है ।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button
Don`t copy text!