मुख्य समाचार
एसईसीएल द्वारा निशुल्क सिलाई एवम कंप्यूटर सेंटर मैं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित एवम प्रोत्साहक वितरण
(कीदा) छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़, छाल

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
एसईसीएल द्वारा निशुल्क सिलाई एवम कंप्यूटर सेंटर मैं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित एवम प्रोत्साहक वितरण
जय जोहार इंडिया TV न्यूज दिनांक -28/10/2024 एसईसीएल बिलासपुर द्वारा संचालित समाज सेवी संस्था श्रद्धा महिला मंण्डल के मार्गदर्शन एवं सुचेतना महिला समिति एसईसीएल रायगढ़, क्षेत्र द्वारा छाल एवं आस-पास के ग्रामीण बच्चियों एवं महिलाओं को प्रशिक्षित करने के लिए ग्राम छाल में निःशुल्क सिलाई एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र संचालित है। जिसमें प्रशिक्षण में भाग लेने वाली बच्चियों एवं महिलाओं को दिनांक :28.10.2024 को श्रद्धा महिला मंण्डल की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा, के निर्देशन में सुचेतना महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमति रीना पाण्डे के नेतृत्व में, श्रीमति वृन्दा चौबे के कर कमलोें द्वारा 50 प्रशिक्षु बच्चियों एवं महिलाओं को रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किया एवं दीपावली के पावन पर्व की शुभकामनाओं के साथ प्रोत्साहन स्वरूप दिया-बत्ती, तेल, बिस्कुट, नमकीन, लड्डू, पटाखें एवं फुलझड़ी, चाकलेट, जूस आदि का वितरण किया गया। इस प्रोत्साहन से प्रसन्न होकर बच्चियों एवं महिलाओं द्वारा श्रद्धा महिला मण्डल एवं सुचेतना महिला समिति को तहे दिल से धन्यवाद प्रदान किया गया।।
इस अवसर पर सुचेतना महिला समिति की सदस्या श्रीमति वृन्दा चौबे,श्रीमति सन्ध्या डांगी,श्रीमति छलयिनी पधान,श्रीमति वैदेही महन्त और श्रीमति राखी सिंग उपस्थित थी।

