
देश प्रदेश के सबसे तेज न्यूज नेटवर्क jai johar India TV न्यूज नेटवर्क
छग सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने की मुख्यमंत्री से भेंट…
सर्व आदिवासी समाज ने किया मुख्यमंत्री से भेंट
सर्व आदिवासी समाज छग समाज ने की मुख्यमंत्री से भेंट माननीय विष्णु देव साय से सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष परते जी के साथ कोरबा जिले बिलासपुर जिला के प्रतिनिधि गण आगामी समय में आदिवासी सम्मेलन व समाज के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराये |
इस अवसर पर युवा अध्यक्ष बिलासपुर शिव चेचाम, आदिवासी शक्तिपीठ कोरबा के संरक्षक मोहन मरकाम, रमेश सिरका , सूरज मरकाम , चरण सिंह राज, कवंर साहब रहे |
आमंत्रण को मुख्यमंत्री जी सहस्त्र स्वीकार किये और समाज से लगातार संवाद रखने की और उनकी समस्याओं पर गंभीर चिंतन मनन करने का आश्वासन दिए इस अवसर पर विशेष रूप से पूर्व कैबिनेट मंंत्री माननीय महेश गागड़ा भी सम्मिलित रहे।।

