मुख्य समाचार
जनपत पंचायत कोटा के ग्राम पंचायत करका में घरों के सामने हो रहा जलभराव, बच्चो के स्वास्थ् पर बुरा असर- जिम्मेदार कौन??
जय जोहार इंडिया TV न्यूज

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
जनपत पंचायत कोटा के ग्राम पंचायत ककरा में घरों के सामने हो रहा जलभराव, बच्चो के स्वास्थ् पर बुरा असर- जिम्मेदार कौन??
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क बिलासपुर जिले के जनपत पंचायत कोटा के ग्राम पंचायत करका अंतर्गत मोहतरा के टेकलाल कैवर्त ग्रामीणों को कहना है कि घरों के सामने हो रहा जलभराव, गंदी पानी, जिसमे मोहल्ले के बच्चों में स्वस्थ पर भी बुरा असर पड़ने की संभावना बढ़ रही है।
जनहित के समस्या को देखते हुए ग्राम पंचायत द्वारा सीसी सड़क निर्माण कार्य यादव पारा मोहतरा में हुआ है, पर बरसात आ जाने से भी मिट्टी शोल्डर नहीं हुआ है, जिसके कारण मोहल्ले में ये कई समस्या उत्पन्न हो रही है।
15 वीं वित के अन्तर्गत नव निर्माण सी सी रोड का कार्य हुआ है, सूचना बोर्ड में लागत राशि 2 लाख रुपए लिखी गई है, पर सवाल ये है कि सी. सी. रोड की दूरी क्यों नहीं दर्शाया गया है??
*जनता क्या समझे सड़क की दूरी नहीं दर्शना ??*

