मुख्य समाचार
शराब पीकर बाइक चलाना पड़ा भारी , कट गया इतने हजार का चालान घरघोड़ा पुलिस की कार्यवाही……
जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV न्यूज चैनल सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
शराब पीकर बाइक चलाना पड़ा भारी , कट गया इतने हजार का चालान
घरघोड़ा पुलिस की कार्यवाही

घरघोड़ा क्षेत्र में हो रही मोटरसाइकिल सवार सड़क दुर्घटनाओं में अधिकांश शराब के नशे में होने की बात सामने आती है ऐसे घटनाओं पर लगाम कसने के लिए एसडीओपी दीपक मिश्र के मार्गदर्शन घरघोड़ा थाना प्रभारी शरद चंद्रा के नेतृत्व में पुलिस ने नशेड़ी चालको पर कठोर कार्यवाही शुरू कर दी है ।
इस कड़ी में घरघोड़ा पुलिस ने नशेड़ी बाइक चालक पर चलानी कार्यवाही की गई । नशेड़ी बाइक चालक उपेंद्र कुमार पिता जमुना उम्र 40 वर्ष बांकी मोंगरा कोरबा पर धारा 590 /23 मोटरसाइकिल अधिनियम की कार्यवाही करते हुए न्यायालय के द्वारा 10 हजार रुपये का चालान काटा गया

