मुख्य समाचार
प्रधानमंत्री शक्ति पोषण आहार योजना के तहत मेडरमार कालोनी में न्यौता भोजन का आयोजन
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज चैनल
प्रधानमंत्री शक्ति पोषण आहार योजना के तहत मेडरमार कालोनी में न्यौता भोजन का आयोजन
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क:- केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री शक्ति पोषण आहार योजना शुरू की गई है। जिसे तिथि भोजन कार्यक्रम कहा गया है। इसे छत्तीसगढ़ में न्यौता भोजन का नाम दिया गया है।
जिसके तहत विकासखंड धरमजयगढ़ अंतर्गत प्राथमिक शाला मेडरमार कालोनी में न्यौता भोजन का आयोजन किया गया। जिसमें दैनिक जोहार छत्तीसगढ़ के संपादक नारायण बाईन द्वारा भोजन सामग्री एवं फ ल की व्यवस्था की गई थी।
मोदी सरकार की यह सोच बच्चों के लिए बहुत ही लाभकारी है। जिसमें बच्चों को पोषण आहार मिलने के साथ-साथ आपसी भेदभाव मिटेगा। जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, दानदाता कोई भी व्यक्ति अपने आस पास के स्कूली बच्चों को पूर्ण भोजन या पूरक भोजन दे सकते है। ऐसे में लोग जन्मदिन, सालगिरह या अन्य यादगार पलों में बच्चों के साथ भोजन करना चाहेगा। न्योता भोजन में आंगनबाड़ी के बच्चे भी शामिल हुए।।

