मुख्य समाचार
जंगली बाघ के शिकार मामले में वन विभाग द्वारा गिरफ्तार कर भेजे गए 05 आरोपी…
Jai johar India TV न्यूज

सबसे तेज न्यूज नेटवर्क Jai johar India TV न्यूज नेटवर्क
जंगली बाघ के शिकार मामले में वन विभाग द्वारा गिरफ्तार कर भेजे गए 05 आरोपी…
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क छत्तीसगढ़ /सारंगढ़ बिलाईगढ़ (डेस्क खबर) :- वन संरक्षक (वन्यप्राणी) बिलासपुर, वनमंडलाधिकारी सारंगढ़ बिलाईगढ़, एंटीसीए के नामित प्रतिनिधि, अधीक्षक गोमर्डा अभ्यारण्य सारंगढ़, स्थानीय जन प्रतिनिधियों तथा वन विभाग के अधिकारियो / कर्मचारियों की उपस्थिति में विधिवत शव परीक्षण किया जाकर शव को नियमानुसार जलाया गया। शव परीक्षण के दौरान उक्त बाघ के सभी अंग सही सलामत पाया गया एवं नमूना सैम्पल जांच हेतु भेजा गया ।
परिसर रक्षक निलंबित, परिक्षेत्राधिकारी को नोटिस जारी प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) द्वारा वन्यप्राणियों के संरक्षण हेतु उचित मार्गदर्शन देते हुए उक्त प्रकरण में सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसमें प्राथमिक जांच के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वन विभाग द्वारा विद्युत तार के संबंध में लापरवाही बरते गये परिसर रक्षक को निलंबित किया गया तथा संबंधित परिक्षेत्र सहायक और प्रभारी परिक्षेत्राधिकारी को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। साथ ही साथ संबंधित प्रकरण के पांचों अपराधियों को वन विभाग द्वारा पी.ओ.आर.जारी कर गिरफ्तार करते हुए न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है। इन 5 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
बाघ के शिकार का मामले में वन विभाग द्वारा गिरफ्तार किये गये 05 आरोपियों में सीताराम वल्द विद्याधर सिदार (उम्र 33 वर्ष), रामचरण वल्द जन्मजय बरिहा (उम्र 48 वर्ष), सहदेव वल्द सुवन बरिहा (उम्र 35 वर्ष), बंशीलाल वल्द कैतराम बरिहा (उम्र 63 वर्ष) ग्राम घोराघांटी, जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के निवासी है तथा धनुराम उर्फ भुनेश्वर साहू वल्द विलाल साहू (उम्र 35 वर्ष) ग्राम सालर, जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के निवासी है।
विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही आई सामने एक अन्य जानकारी के अनुसार गोमर्डा अभ्यारण्य के घने जंगल मे कई प्रकार के वन्यप्राणी विचरण करते हैं , वन विभाग की लापरवाही की वजह से इस क्षेत्र में शिकारियों के द्वारा एक लंबे अर्से से वन्यप्राणियों का अवैध तरीके से शिकार किया जाता रहा है। कुछेक मामलों में वन विभाग को सफलता मिलती जरूर है लेकिन इसके बावजूद यहां के जंगल मे अवैध रूप से शिकार जारी है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि मौका मिलते ही जंगल में शिकारी करंट प्रवाहित तार बिछा देते हैं।।

