मुख्य समाचार
धर्मजयगढ़ वनमंडल के छाल रेंज अंतर्गत औरानारा परिसर के कक्ष क्रमांक 519 आर.एफ. हाथी के हमले से ग्रामीण की हुई मौत,
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
धर्मजयगढ़ वनमंडल के छाल रेंज अंतर्गत औरानारा परिसर के कक्ष क्रमांक 519 आर.एफ. हाथी के हमले से ग्रामीण की हुई मौत,
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क
मृतक की पहचान सुबरन राठिया पिता बुधु राठिया उम्र 79
गांव भलमुड़ी के रूप में हुई है।
ग्रामीणों का कहना की कल बुधवार को घर से तेन्दु पत्ता गड्डी बांधने जंगली रस्सी लेने अपने खेत के पास के जंगल गया था शाम तक घर वापस नहीं आया तब जाकर आज ग्रामीणों द्वारा जंगल में खोजबीन करने पर मृतक अवस्था में पाया गया ग्रामीण।।

