मुख्य समाचार
छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज, संगठन की चुनाव 1 जुलाई को जिला मुख्यालय रायगढ़ में होगी संपन्न- बी एस नागेश
जय जोहार इंडिया TV न्यूज

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज, संगठन की चुनाव 1 जुलाई को जिला मुख्यालय रायगढ़ में होगी संपन्न- बी एस नागेश
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क
महेन्द्र सिदार की खास रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज (रूढ़ी जन्य परंपरा पर आधारित) के प्रांतीय निर्देशानुसार संगठन का तीन वर्षीय कार्यकाल पूरा हो चुका है।
इसलिए संपूर्ण छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में 10 जुलाई 24 तक संगठनात्मक चुनाव पूर्ण करना है ताकि संगठन का संचालन प्रदेश, जिला एवम ब्लाक व ग्रामीण स्तर तक ठीक ढंग से किया जा सके और समाज को मजबूती प्रदान करें।

प्रांतीय निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज जिला रायगढ़ के चुनाव प्रभारी श्रीमान कन्हैया कुमार कंवर जी को बनाया गया है।
कन्हैया आनंद कंवर जी , जिला चुनाव प्रभारी रायगढ़
वे 01 जुलाई 24 को, रायगढ़ में चुनाव संपन्न कराएंगे। रायगढ़ जिले के समस्त प्रांतीय, पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, ब्लाक पदाधिकारी एवम नए कार्यकर्ता तथा कर्मचारी अधिकारी से अनुरोध है कि

दिनांक 01 जुलाई 2024 को रेलवे स्टेशन के पास मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में दोपहर 1.00 बजे उपस्थित होकर, मुख्य प्रभाग, युवा प्रभाग, महिला प्रभाग, छात्र प्रभाग, अधिकारी कर्मचारी प्रभाग के चयन में शामिल होकर पद धारण करें।

अतः स्व स्फूर्त आदिवासी समाज के युवा, महिला, छात्र-छात्राओं, सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी, पंच , सरपंच,जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, विधायक, पूर्व विधायक, सांसद सभी से सादर अनुरोध है कि आदिवासी समाज के इस नवीन संगठनात्मक कार्य में भाग लेकर आदिवासी एकता को मजबूत बनाएं।
निवेदक: बी एस नागेश, जिलाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज, जिला रायगढ़, (छत्तीसगढ़)

