मुख्य समाचार
संपूर्ण भारत बंद के आव्हान पर नर्मदापुरम के बनखेड़ी ब्लॉक में सफल आयोजन, आरक्षण बचाओ संविधान बचाओ के नारे से गूंज उठा पूरी शहर
मध्यप्रदेश, नर्मदापुरम, बनखेड़ी,

अर्जुन सारसर की लख रिपोर्ट – जय जोहार इंडिया TV
संपूर्ण भारत बंद के आव्हान पर नर्मदापुरम के बनखेड़ी ब्लॉक में सफल आयोजन, आरक्षण बचाओ संविधान बचाओ के नारे से गूंज उठा पूरी शहर
21 अगस्त 8 तारीख- 2024
नर्मदापुरम जिला के ब्लाक बनखेड़ी में एसटी एससी समाज द्वारा आरक्षण बचाओ संविधान बचाओ की नारे लगाते हुए पूरे शहर में रैली निकाल कर प्रदर्शन किए,
एसटी, एससी, ओबीसी, सड़कों पर निकले अपनी मांगों को लेकर अपने-अपने हक अधिकार के लिए के जी एम टीम द्वारा सड़कों पर निकले हजारों के आदिवासियों की संख्या उपस्थित होकर अपनी विरोध प्रदर्शन किए।
सुप्रीम कोर्ट से निकले आरक्षण संविधान के खिलाफ के नियम को वापस लो सभी एससी एसटी ओबीसी की यही मांग शासन प्रशासन सुप्रीम हाई कोर्ट राष्ट्रपति एवं माननीय नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री, के नाम आवेदन निवेदन है यही मांगे मांगे पूरी करो संभाग अध्यक्ष राजेश उईके, भूपेंद्र सिंह उइके
एवं KGM टीम अखिलेश जिला, प्रवक्ता राजेश धुर्वे,जिला कोषाध्यक्ष अध्यक्ष, राजेश उइके एवंसभी पद अधिकारी उपस्थित रहे
KGM,जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन सारसर एवं सभी हजारों की संख्या में एससी एसटी समाज उपस्थित हुई।

