मुख्य समाचार
खरसिया के कन्या भवन में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का भव्य कार्यक्रम…कई बड़े दिग्गज हुए शामिल
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज चैनल
खरसिया के कन्या भवन में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का भव्य कार्यक्रम…कई बड़े दिग्गज हुए शामिल
आज खरसिया के कन्या भवन में कार्यकर्त्ता सम्मेलन का बहुत ही भव्य कार्यक्रम हुआ
सुरेन्द्र डनसेना जी की खास रिपोर्ट
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सबसे तेज न्यूज:- जैसा की आप सभी जानते है लोकसभा चुनाव का माहौल दिन के दिन पार्टी के शीर्ष नेताओ की कार्यक्रम जगह जगह होने से गर्म होते जा रहे है जिसमे खरसिया पर सभी बड़े नेताओ का नजर पैनी है लोकसभा हो या विधानसभा में हमेशा से भाजपा को हार का सामना करना पड़ता है लेकिन इस बार मोदी जी की सभी योजनाओ में सबने खरा उतरा है और विष्णु देव की सरकार ने सभी किये घोषणा पत्र को पूरा किया और आगे किये जा रहे है
जिसमे सबसे खास महतारी वंदन योजना है जो महिलाओ को सुदृण करने का कार्य किया जा रहा है और सभी योजनाओ को जन जन तक पहुचाँ कर राधे श्याम राठिया जी को प्रचंड बहुमत से विजयी दिलाना है सभी बड़े नेताओ द्वारा राधे श्याम राठिया जी के लिए वोट मांगे ।
जिसमे छत्तीसगढ़ शासन के महिलाबाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े जी रायगढ़ समन्वयक रणविजय सिंह जूदेव जी लुण्ड्रा विधायक प्रमोद मिंज जी रायगढ़ सह समन्वयक गिरधर गुप्ता जी रायगढ़ पूर्व विधायक विजय अग्रवाल जी खरसिया सयोजक गोपाल शर्मा जी सांसद प्रत्याशी राधे श्याम राठिया जी जिला मंत्री महेश साहू जी कमल गर्ग जी बजरंग अग्रवाल जी जिला महिला अध्यक्ष शोभा जी जिला महामंत्री अरुणधर दीवान जी समस्त मंडल के अध्यक्ष् गण जी महामंत्री गण एवं श्रेष्ठ ज्येष्ठ कार्यकर्ता गण की उपस्तिथि में सम्पन्न हुआ ।।
विज्ञापन👇👇

