मुख्य समाचार
लकड़ी से भरी दो पिकप वन विभाग ने पकड़ा, वन परिक्षेत्र छाल की बड़ी कार्यवाही
छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़, छाल (कीदा)

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
लकड़ी से भरी दो पिकप वन विभाग ने पकड़ा, वन परिक्षेत्र छाल की बड़ी कार्यवाही
छाल वन परिक्षेत्र अंतर्गत बनहर उपक्षेत्र में गलीमार के पास कीमती इमारती लकड़ियों से भरे दो पिकप को वन विभाग द्वारा जप्त किया गया है,
पकड़े गए पिकप खरसिया के ग्राम घघरा के बताए जा रहे है विभाग द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है
छाल वन परिक्षेत्र अधिकारी मश्कुल्ले की बड़ी कार्यवाही।

