मुख्य समाचार
आदिवासी कद्दावर नेता श्री हृदय राम राठिया जी को जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं
जय जोहार इंडिया TV न्यूज

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
रायगढ़ जिला के आदिवासी कद्दावर नेता, लैलूंगा विधानसभा के पूर्व विधायक रहे श्री हृदय राम राठिया जी
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, जो आपके जैसा ही अद्भुत और विशेष हो।
आपको बता दें कि हृदय राम राठिया जी जन्म 2 जुलाई 1966 को हुआ है, उनकी जन्म दिवस 2 जुलाई को मनाई जाएगी, लेकिन उनके समर्थकों द्वारा पहले से ही एडवांस में शोशल मीडिया पर बधाई की तादात लगा हुआ है।
जन्मदिन मुबारक हो जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और आने वाले शानदार वर्ष के लिए शुभकामनाएं।।
आपका
महेन्द्र कुमार सिदार

