मुख्य समाचार
छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज, जिला रायगढ़ की संगठनात्मक चुनाव सर्व सहमति से संपन्न
जय जोहार इंडिया TV न्यूज

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज, जिला रायगढ़ की संगठनात्मक चुनाव सर्व सहमति से संपन्न
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क रायगढ़:- छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज (रूढ़ी जन्य परंपरा पर आधारित) के प्रांतीय निर्देशानुसार संगठन का तीन वर्षीय कार्यकाल पूरा हो चुका है, इसलिए संपूर्ण छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में 10 जुलाई 24 तक संगठनात्मक चुनाव पूर्ण करना है ताकि संगठन का संचालन प्रदेश, जिला एवम ब्लाक व ग्रामीण स्तर तक ठीक ढंग से किया जा सके।

मुख्य प्रभाग जिला अध्यक्ष श्री बी एस नागेश जी, युवा प्रभाग दीपक उरांव जी, महिला अध्यक्ष सोमती सिदार जी, युवा महिला अध्यक्ष अर्चना सिदार जी,
जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री भवानी सिदार जी, महासचिव श्याम लाल सिदार जी, उपाध्यक्ष पीताम्बर जी , किरण उरांव जी , गोविंद सिदार जी, कोषाध्यक्ष बीर सिंह राठिया जी, मीडिया प्रभारी श्री महेन्द्र सिदार जी, गजेन्द्र सिंह पोर्ते जी को सर्व सहमति से जिला संगठन की मजबूत करने के लिए जिम्मेदारी दी गई।
वही प्रदेश से जिला चुनाव प्रभारी श्री कन्हैया आनंद कंवर जी ने नव निर्वाचित सभी पदाधिकारी को बधाई और शुभकामनाएं दिए।।
मीडिया प्रभारी
महेन्द्र सिदार
7697722376

