
जय जोहार इंडिया TV
शराब पीकर बाइक चलाना पड़ा भारी , न्यायालय ने काटा 10 हजार का चालान
थाना प्रभारी शरद चंद्रा के नेतृत्व में पुलिस की कड़ी कार्यवाही

घरघोड़ा क्षेत्र में हो रही मोटरसाइकिल सवार सड़क दुर्घटनाओं में अधिकांश शराब के नशे में होने की बात सामने आती है ऐसे घटनाओं पर लगाम कसने के लिए एसडीओपी दीपक मिश्र के मार्गदर्शन घरघोड़ा थाना प्रभारी शरद चंद्रा के नेतृत्व में घरघोड़ा पुलिस ने मुहिम की तरह नशेड़ी चालको पर कठोर कार्यवाही शुरू कर दी है । इस कड़ी में घरघोड़ा पुलिस ने नशेड़ी बाइक चालक पर चलानी कार्यवाही की गई । नशेड़ी बाइक चालक विजय कुमार पिता देवनारायण उम्र 22 वर्ष ग्राम शिथरा धरमजयगढ़ पर धारा 185 मोटरसाइकिल अधिनियम की कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया , न्यायालय घरघोड़ा प्रथम श्रेणी के द्वारा उक्त शराबी चालक पर 10 हजार रुपये का चालान काटा गया । इस प्रकार की कार्यवाही से निश्चित ही अन्य लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालकों में डर बनेगा और यातायात नियमों का पालन करेंगे।
घरघोड़ा थाना प्रभारी शरद चंद्रा ने बताया कि इस तरह के शराब के नशे में वाहन चालकों पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी जिससे शराब पीकर वाहन चालक में भय ब्यप्त होगा और असामयिक होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है।

