मुख्य समाचार
एसईसीएल कर्मियों की कार और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत मौके पर एक की मौत चार घायल, उपचार जारी
छत्तीसगढ़, रायगढ़,

जय जोहार इंडिया TV वेब पोर्टल भारत के सबसे लोकप्रिय पोर्टल
एसईसीएल कर्मियों की कार और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत
मौके पर एक की मौत चार घायल, उपचार जारी
कार और बाईक की सामने से भिड़ंत मौके पर बाईक सवार की मौत
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क नवापारा : रविवार दोपहर के 3:30-4:00 बजे के आसपास बोजिया के आगे घरघोड़ा रोड पर एसईसीएल कॉलोनी नवापारा से बरौद खदान ड्यूटी जाते हुए अर्टिगा कार क्रमांक CG16CM1319 एवं बरौद खदान से ड्यूटी कर वापस आ रहे मोटर सायकल क्रमांक CG13AT5289 सवार के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई l
मिली जानकारी के अनुसार कार में तीन लोग सवार थे जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है वहीं मोटर साइकिल सवार विनय सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और साथ में पीछे बैठा दूसरा व्यक्ति संतोष कुमार साहू घायल है l खबर मिलते ही एसईसीएल डिस्पेंसरी में पदस्थ डॉक्टर रजक अपने स्टॉफ के साथ पहुंचकर घायलों का प्राथमिक उपचार कर तत्काल ईलाज के लिए रायगढ़ भेजा गया एवं मृतक को पोस्टमार्टम के लिए छाल उप स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया ।
छाल क्षेत्र में शव वाहन के आभाव से मार्ग में पड़ा रहा शव
आपको बतादें छाल क्षेत्र एक तो हाथी प्रभावित क्षेत्र है जहां आयदिन हादसे होते है वही यह माइंस क्षेत्र भी है जिससे आयदिन दुर्घटनाएं होते है जिससे इस छाल क्षेत्र के उप स्वास्थ केंद्र और एसईसीएल प्रबंधन के पास शव वाहन नही होने से समस्या होती है जिससे की आज शव वाहन के अभाव में घंटो इंतजार करने के बाद एसईसीएल द्वारा पिकप वाहन मंगाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया।
क्षमा कीजिए हमारा उद्देश्य किसी को आहत पहुंचना नहीं है, ये दृश्य और सत्य है।
घटना स्थल और कार को देखने से लग रहा सस्पेक्ट..
कार के पीछे निशान को देखने से लग रहा है की मामला कुछ ओर है, क्युकी कार के पीछे का शीशा टूटा हुआ है और कार का बाडी भी पीछे से डैमेज है जिससे मानो यह लग रहा है की कोई वाहन कार को पीछे से टक्कर मारा है फिर कार अनबेलेंस होकर पुल से टकराते हुए बाईक को टक्कर मारी है।
अब तो घायलों के बयान के बाद ही हकीकत सामने निकलकर बाहर आएगा आखिर घटना हुआ कैसे है….?

