मुख्य समाचार

मांड नदी में तैरती लाश के मामले पर पुलिस से तत्काल ही, 2 आरोपी को भेजा रिमांड पर 

छत्तीसगढ़ रायगढ़ धरमजयगढ़

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे तेज उभरते लोकप्रिय वेब पोर्टल 

जमीन विवाद में चचेरे भाइयों ने की भाई की हत्या, साक्ष्य छिपाने आरोपियों ने ट्रेक्टर में शव लाद कर माण्ड नदी में फेंका….

धरमजगढ़ पुलिस ने हत्या के अपराध में दोनों आरोपियों को किय गिरफ्तार, धरमजयगढ़ के ग्राम पुलाईआंट सिसरिंगा की घटना…..

मांड नदी में तैरती लाश के मामले पर पुलिस से तत्काल ही, 2 आरोपी को भेजा रिमांड पर 

       जय जोहार इंडिया TV 20 जुलाई, रायगढ़। कल दिनांक 19/07/2024 को ग्राम पुलाईआंट सिसरिंगा में रहने वाले वेदराम राठिया (उम्र 45 वर्ष) द्वारा थाना धरमजयगढ़ में उसके बड़े भाई बलराम राठिया (उम्र 50 वर्ष) को जमीन विवाद में उसके चचेरे भाई कार्तिक राम राठिया और दशरथ राठिया द्वारा 18 जुलाई की रात डंडे से मारपीट कर हत्या कर दिए जाने की सूचना दिया । सूचना पर मर्ग कमांक 69/2024 धारा 194 BNSS आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 193/2 24 धारा 103, 238, 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया । सूचनाकर्ता ने बताया कि घटना का वह प्रत्यक्षदर्शी साक्षी है, रात्रि में कार्तिक राम के घर के सामाने कार्तिक राम और उसका भाई दशरथ डंडे से बलराम राठिया को मारपीट कर रहे थे । दशरथ राठिया ने बलराम राठिया के सिर पर कई बार वार किया जिससे मौके पर ही बलराम राठिया की मृत्यु हो गई । सुबह जब मृतक के घर गया तो उसका शव घर पर नहीं था, कार्तिकराम राठिया एवं दशरथ राठिया भी फरार थे ।

           घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल एवं श्री राम गोपाल करियारे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायगढ़-ग्रामीण, एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री सिद्धांत तिवारी को अवगत कराया गया जिनके मार्गदर्शन पर तत्काल अपने स्टाफ के साथ दोनों संदेही- कार्तिक राम राठिया और दशरथ राठिया की पता साजी कर हिरासत में लिया गया जिनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने जमीन विवाद में घटना कारित करना स्वीकार किये और अपराध से बचने शव को ठिकाने लगाने ट्रैक्टर से मांड नदी ले जाकर ऊपर से फेंक देना बताएं ।

टीआई कमलापुसाम द्वारा अपने स्टाफ और ग्रामीणों के साथ माण्ड नदी से शव को बाहर निकाला गया । शव पंचनामा कार्यवाही कर पोस्ट मार्टम कराया गया और डॉक्टर से शार्ट पी.एम. रिपोर्ट प्राप्त किया गया जिसमें मृत्यु की प्रकृति हत्यात्मक होना लेख किया गया । आरोपियों आरोपी के निशानदेही पर घटना स्थल पुलाईआंट सिसरिंगा से जप्ती योग्य साक्ष्य की जप्ती किया गया । आरोपियों आरोपियों ने बताया कि वे पहले मोटरसाइकिल में शव को ले जाने जाने का प्रयास किये जिसमें सफल नहीं होने पर ट्रैक्टर का उपयोग किया गया है । आरोपियों के मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डण्डा, मोटर सायकल एच.एफ. डिलक्स क्रमांक सी.जी. 13 जी. 5955 एवं सोनालिका ट्रेक्टर को बरामद कर जप्त किया गया है । आरोपी- (1) कार्तिक राम राठिया पिता स्वर्गीय अमर साय राठिया उम्र 45 साल (2) दशरथ राठिया पिता स्वर्गीय अमर साय रतिया 52 साल दोनों निवासी ग्राम पुलाईआंट सिसरंगा थाना धरमजयगढ़पियों को आज धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा हत्या व साक्ष्य छुपाए जाने के अपराध में गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।

                पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन एवं श्री राम गोपाल करियारे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायगढ़-ग्रामीण, श्री सिद्धांत तिवारी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ के मार्गदर्शन पर गंभीर अपराध की सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों की पता साजी, गिरफ्तारी की कार्यवाही में थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक कमला पुसाम् ठाकुर, एएसआई अमृत मिंज, आरक्षक कमलेश्वर सिंह राठिया, विजय राठिया, तीरथ राठिया, ललित राठिया, बीरबल टोप्पो, सुरेश टोप्पो की अहम भूमिका रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button
Don`t copy text!