मुख्य समाचार
रायगढ़ प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम से मिले सर्व आदिवासी समाज के कार्यकर्ताओं, कई समाजिक समस्या से कराए अवगत
छत्तीसगढ़ रायगढ़

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे तेज उभरते लोकप्रिय वेब पोर्टल
रायगढ़ प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम से मिले सर्व आदिवासी समाज के कार्यकर्ताओं, कई समाजिक समस्या से कराए अवगत
जय जोहार इंडिया TV , छत्तीसगढ़ के केबिनेट मंत्री रामविचार नेताम दादी “कृषि और एसटी, एससी, ओबीसी और अल्पसंख्यक विकास विभाग” मंत्री से सौजन्य आदिवासी समाज के कार्यकर्ताओं ने भेंट मुलाक़ात किये एवं आए दिन जिले के आदिवासी समाज से हो रहे अन्याय से अवगत कराए
जैसे कि ग्रामीण हो या शहर भोले – भाले आदिवासियों के जमीन को असंवैधानिक तरीके छीने जाने जैसे कई विषय से अवगत कराया गया। वही आदिवासी युवाओं ने रायगढ़ के “उर्दना बेरियर चौक” का नाम बूढा देव स्तम्भ चौक रखने एवं स्मृति चिन्ह स्थापित करने के सन्दर्भ मैं ज्ञापन पत्र सौंपा।।
वही समाज के कहना है कि राज्य की मुख्या भी आदिवासी समाज और जिला प्रभारी मंत्री जी आदिवासी समाज से ताल्लुक रखते हैं, तो हमारी समाज के लिए गर्व की बात है और हमारी समाज की भावनाओं को भली भांति समझते है और समझेंगे।।
मुख्य रूप से उपस्थित – अमृतमणि परजा (वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता), दीपक उरांव (युवा जिला अध्यक्ष), अनिल सिदार (युवा तेज तर्रार कार्यकर्ता) गजेंद राज, विकास नेताम राजेंद्र सिदार, एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।।

