मुख्य समाचार
रायगढ़ उर्दना चौक की नाम करण की मांग अब तेज…..गोंडवाना गोंड महासभा युवा प्रभाग ने भी कर दिया मांग
छत्तीसगढ़ रायगढ़

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे तेज उभरते वेब पोर्टल
रायगढ़ उर्दना चौक की नाम करण की मांग अब तेज…..गोंडवाना गोंड महासभा युवा प्रभाग ने भी कर दिया मांग
जय जोहार इंडिया TV छत्तीसगढ़ रायगढ़ 20 जून 2024 छत्तीसगढ़ के केबिनेट मंत्री रामविचार नेताम दादी “कृषि और एसटी, एससी, ओबीसी और अल्पसंख्यक विकास विभाग” मंत्री से सौजन्य आदिवासी समाज के कार्यकर्ताओं ने भेंट मुलाक़ात किये एवं आए दिन जिले के आदिवासी समाज से हो रहे अन्याय से अवगत कराए
वही आदिवासी युवाओं ने रायगढ़ के “उर्दना बेरियर चौक” का नाम बूढा देव स्तम्भ चौक रखने एवं स्मृति चिन्ह स्थापित करने के सन्दर्भ मैं ज्ञापन पत्र सौंपा।।
वही आदिवासी समाज का कहना है कि राज्य की मुख्या भी आदिवासी समाज और जिला प्रभारी मंत्री जी आदिवासी समाज से ताल्लुक रखते हैं, तो हमारी समाज के लिए गर्व की बात है और हमारी समाज की भावनाओं को भली भांति समझते है और समझेंगे।।
मुख्य रूप से उपस्थित – अनिल सिदार ( गोंडवाना गोंड महासभा जिला युवा उपाध्यक्ष ) गजेंद राज, विकास नेताम राजेंद्र नेताम, महेन्द्र सिदार, गजेंद सिदार, एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।।

