मुख्य समाचार
जंगली हाथी ने कीदा गांव में मचाया उत्पात, प्रेम गुप्ता के मकान का तोड़े दीवाल, कैमरा में वीडियो हुआ कैद, ग्रामीणों को घर से निकलना हो गया दुश्वार,
छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़, छाल, कीदा

जय जोहार इंडिया TV भारत के
जंगली हाथी ने कीदा गांव में मचाया उत्पात, प्रेम गुप्ता के मकान का तोड़े दीवाल, कैमरा में वीडियो हुआ कैद, ग्रामीणों को घर से निकलना हो गया दुश्वार,
जय जोहार इंडिया TV बीती रात कीदा गांव में जंगली हाथी ने मचाया उत्पात
धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज का मामला, कीदा निवासी प्रेम गुप्ता के घर के 3 जगह से बाउंड्री वॉल तोड़कर आंगन में पहुंचा जंगली हाथी, हालाकि कोई हताहत नहीं हुआ है,
सीसी टीवी में रिकार्ड हुआ जंगली हाथी का तस्वीर
वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा लगातार ग्रामवासियों को जंगल ना जाने शाम और भोर में घरों से बाहर नही निकलने और सावधानी बरतने को कहा जा रहा।।

