मुख्य समाचार
मेन रोड पर दो मोटर साइकिल में जबरदस्त भिड़ंत, पंचायत सचिव कि मौके पर मौत, दूसरे की हालत गंभीर
छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़

मेन रोड पर दो मोटर साइकिल में जबरदस्त भिड़ंत, पंचायत सचिव कि मौके पर मौत, दूसरे की हालत गंभीर
जय जोहार इंडिया TV छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र से आ रही है, जहां पर दो बाइक सवार आपस में भिड़ंत से एक बाइक सवार चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है।
पूरा घटना क्रम खम्हार के चाल्हा रोड चौक के पास बताया जा रहा है, जहां पर बाईक सवार ग्राम पंचायत पुटूकछार सचिव पियरसाय खेस को बकालो गांव का बाईक चालक ठोकर मार दिया, जहां मौके पर ही सचिव की मौत हो गई है। वही बकालो निवासी बाइक चालक घायल बताया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों द्वारा थाने एवं डायल 112 को सूचित कर दिया गया है। ग्रामीणों के बताये अनुसार बकालो निवासी बाइक चालक ने जबरदस्त तरीके से सचिव के बाइक को ठोक दिया।
बकालो निवासी बाइक चालक को गंभीर हालत में तुरंत बाइक में बैठाकर धरमजयगढ़ अस्पताल में ले जाया जा रहा है। वही मृतक सचिव पियरसाय खेस अपने गृह निवास कामोशिनडांड से खम्हार की ओर आ रहा था।।

