मुख्य समाचार
धरमजयगढ़ डी. ए. व्ही. पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने रैली निकाल कर में मनाया कारगिल विजय दिवस
छत्तीसगढ़, रायगढ़ धरमजयगढ़

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
धरमजयगढ़ डी. ए. व्ही. पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने रैली निकाल कर में मनाया कारगिल विजय दिवस
जय जोहार इंडिया TV 26 जुलाई 24, रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में 25वीं कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय में रैली का आयोजन किया गया
जिसमे रैली का शुभारंभ दशहरा मैदान से शहीदों को नमन करते हुए व भारत माता के जयकारा के साथ रैली का प्रस्थान होकर एस डी एम कार्यालय होते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय होते हुए जय स्तंभ चौक से पोस्ट ऑफिस , बस स्टैंड , होते हुए थाना पहुंची।
जहां मां भारती , महात्मा गांधी व बाबा साहब के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात धरमजयगढ़ थाना प्रभारी श्रीमती कमला पुसाम ठाकुर ने अपने उद्बोधन में शहीदों को नमन करते हुए देश के भावी पीढ़ी को शहीदों के पदचिन्हों पर चलने का उत्साह जागते हुए छात्रों की सराहना की। थाना के सभी स्टाप उपस्थित रहे। उसके बाद थाना के सभी स्टाप सहित रैली गांधी चौक पहुंच कर गांधी जी के समक्ष मोमबत्ती जला कर शहीदों को याद किया।
विद्यालय प्राचार्य श्री सुरेन्द्र सिंह ने थाना प्रभारी और सभी स्टाप का आभार जताते हुए विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्रों के सहभागिता से कैप्टन विक्रम बत्रा, शाहिद मनोज पाण्डे के साथ सभी शहीदों को नमन करते हुए यह रैली कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।।

