मुख्य समाचार
प्राथमिक विद्यालय की हाल ये की…छोटे बच्चो गंदे पानी में चलने को मजबूर… बच्चों की स्वास्थ के साथ खिलवाड़ !!…जिम्मेदार कौन ??
छत्तीसगढ़ रायगढ़ धरमजयगढ़

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
प्राथमिक विद्यालय की हाल ये की…छोटे छोटे बच्चो पानी में चलने को मजबूर… बच्चों की स्वास्थ के साथ खिलवाड़…जिम्मेदार कौन??
जय जोहार इंडिया TV रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विकास खंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय खड़गांव से ऐसे फोटो वीडियो देखने को मिल रही है। जो को बच्चो की परिजन को हैरान कर रही है। आपको बता दें कि कल 26 जुलाई को लगभग दोपहर में हल्की बारिश हुई जिससे प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में पूरी गंदी पानी भर गई। और बच्चो वही गंदी पानी में चलकर अपने कक्ष तक जाने में मजबूर।
अब इसमें किसकी लापरवाही सामने आती है ये तो वाही अधिकारी लोग ही जाने,
स्कूल खुलने से पहले क्या इस समस्या की जानकारी अवगत कराया नहीं गया था, या फिर अवगत कराने के बाद भी बच्चो के स्वास्थ से खेड़वाड़ करने की कोशिश की जा रही है।
खबर चलने के बाद देखते है अधिकारी संज्ञान में लेते है या फिर कोई बड़े बीमारी की इंतहार कर रहे है।।
,
खबर के सार के लिए बने रहे जय जोहार इंडिया TV, महेन्द्र सिदार के साथ,


