*छत्तीसगढ़ी फिल्म “मया के पाती” की हीरोइन श्रुति सिंह ने फिल्म रिलीज होने से पहले मीडिया से रूबरू होकर बताई कुछ खास बातें

*छत्तीसगढ़ी फिल्म “मया के पाती” की हीरोइन श्रुति सिंह ने फिल्म रिलीज होने से पहले मीडिया से रूबरू होकर बताई कुछ खास बातें*
धरमजयगढ़ की मिट्टी में पली बढ़ी लड़की इन दिनों फिल्मी दुनिया के रुपहले पर्दे पर नाम रौशन कर रही है।अपनी दमदार एक्टिंग से छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में एक नई पहचान बना रही है।
धर्मजयगढ़ में प्रवास के दौरान स्थानीय मीडिया के समक्ष अपना अनुभव साझा करते हुए क्या कहा आईए जानते हैं उन्हीं की जुबानी ,जय जोहार मैं श्रुति सिंह मैं रायगढ़ जिले के छोटे से ब्लॉक धरमजयगढ़ की रहने वाली हूं फ़िलहाल शूटिंग के काम के कारण से मेरा रायपुर बिलासपुर में रहना होता है।

मेरी एलएलबी की पढ़ाई अभी पिछले साल ही पूरी हुई है, कला के क्षेत्र में बचपन से ही एक्टिव थी,डांस में भी मेरी काफी रुचि थी, धीरे धीरे नाट्य को समझने लगी और एक्टिंग लाइन ज्वाइन की।
मया के पाती के लिए मुझे दीपक जैन जी का कॉल आया था उन्हो ने मेरे किरदार बरखा के बारे में मुझे बताया और मैं इस रोल में फिट बैठ गई थी तो मैंने साइन कर लिया।
फैमिली सपोर्ट की बात करू तो मेरे यहां परिवार में पापा और हम 5 भाई बहन हैं मेरे सभी भाई बहनें मुझे काफी मोटिवेट करते हैं वो मेरे काम से खुश हैं बस मेरे पापा सिंगल पैरेंट होने के कारण थोड़ी चिंता करते हैं इस वजह से मैंने इस फील्ड में आने के बाद भी अपनी पढ़ाई पूरी की
इस फिल्म के बाद मुझे उम्मीद है कि सीजी में और भी प्रोजेक्ट करने को मिलेंगे, क्योंकि मुझे हर बार शूट में नया कैरेक्टर एक्ट करना पसंद है और मैं किसी ऐसे किरदार का इंतजार कर रही हूं ताकी मैं अपनें आपको और निखार पाउ और हर बार अपने किरदार के साथ कुछ नया सीख पाउ मुझे सीजी इंडस्ट्री के अलावा और किसी भी इंडस्ट्री से ऑफर आऐगा तो मैं जरूर काम करना चाहूंगी।

