मुख्य समाचार
लैलूंगा ब्लॉक की ग्राम पंचायत पोतरा में आयोजित होगी अष्टप्रहरी नाम यज्ञ
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
लैलूंगा ब्लॉक की ग्राम पंचायत पोतरा में आयोजित होगी अष्टप्रहरी नाम यज्ञ
शशिभूषण सिदार की रिपोर्ट
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क ग्राम पोतरा में प्रहरी अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ का आयोजन 08,09 एवं 10जून को किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 08 जून को प्रात: 10 बजे से अधिवाश प्रारंभ होगा।
जबकि 09 जून को नाम उच्चारण होना है एवम 10 जून को नगर भ्रमण कर पूर्णहुती कर महा प्रसाद वितरण किया जाएगा। अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ में लैलूंगा ब्लॉक की सभी कीर्तन मण्डली की टीम सम्मिलित होंगे। इस हरि संकीर्तन में इष्ट मित्रों, बंधु बांधवों सहित सपरिवार शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील ग्राम पंचायत पोतररा ग्रामवासियों ने किया है।।

