मुख्य समाचार
सैकड़ो लोग नगर के ही युवक की अश्लील हरकतों से परेशान होकर एसडीएम और थाना प्रभारी से की शिकायत
छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़,

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
सैकड़ो लोग नगर के ही युवक की अश्लील हरकतों से परेशान होकर एसडीएम और थाना प्रभारी से की शिकायत
जय जोहार इंडिया TV, 1 अगस्त 24 रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित धरमजयगढ़ कॉलोनी के लोग आज धरमजयगढ़ एसडीएम और थाना प्रभारी के पास पहुंच अपनी व्यथा सुनाई हैं। कॉलोनी के लोगों ने बताया की गांव का ही एक युवक जिसका नाम जयदेव शील है, वह अपनी मानसिक स्थिति खराब होने का नाटक कर गांव के बच्चों और महिलाओं को परेशान करता है। पहले भी वह कई मामलों में पुलिस के हत्थे चढ़ चुका हैं।
तब उसके परिजनों द्वारा उसकी मानसिक स्थिति ख़राब का हवाला देतें हुए उसे छुड़ा लिया गया। जिसके बाद उसकी हरकते दिन प्रतिदिन और बढ़ती चली गई। महिलाओं के बताए अनुसार हाल ऐसा है कि जब भी गांव की महिलाए नहाते रहती हैं तब वह छत के ऊपर खड़े होकर उन्हें गन्दी नज़रो से देखता है। कार्यवाही के अभाव में अब वह कॉलोनी के छोटे बच्चों के साथ अश्लील हरकते करने लगा है। जिसकी शिकायत लेकर सभी लोग आज धरमजयगढ़ एसडीएम और थाना प्रभारी के पास पहुंचे हैं।।

