मुख्य समाचार
संकुल केन्द्र पोतरा के शिक्षकों ने पालको के साथ बैठक संपन्न किया
छत्तीसगढ़ रायगढ़ लैलूंगा,

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल,
संकुल केन्द्र पोतरा के शिक्षकों ने पालको के साथ बैठक संपन्न किया
विकासखंड लैलूंगा के पोतरा संकुल में दिनांक 06. 08.2024 को मेगा PTM का आयोजन
जय जोहार इंडिया TV शशि सिदार की लेख छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुंचाने एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिनांक 6 अगस्त 2024 को संकुल केन्द्र पोतरा में एक साथ पालक शिक्षक मेगा PTM(बृहद पालक शिक्षक बैठक) का आयोजन किया गया ।संकुल पोतरा विकासखंड लैलूंगा में पी.टी.एम.बैठक मुख्य अतिथि ग्राम पोतरा के सरपंच श्री मनमोहन सिदार,कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय जनपद सदस्य पोतरा श्रीमान नरसिंह सिदार जी विशिष्ट अतिथि श्रीमती देवमती सिदार सरपंच ग्राम पंचायत खेड़ामा ,उपसरपंच ग्राम पंचायत खेड़ामा मुक्ति राम सिदार ।आज के बैठक में शाला प्रबंध समिति के संकुल के समस्त अध्यक्ष में हाई स्कूल पोतरा से-श्री राम प्रसाद नायक जी
माध्यमिक शाला पोतरा -श्रीजनार्दन प्रधान जी
माध्यमिक शाला खेड़ामा – श्री प्रेमसाय सिदार जी
माध्यमिक शाला गिद्घारापारा – श्री कोमल सिदार जी
प्राथमिक शाला पोतरा-श्री भगत श्रीवास जी
प्राथमिक शाला मुगल पारा -श्री लछन साय सिदार जी
प्राथमिक शाला देवगुड़ीपारा -श्री जदुराम परघनिया जी
प्राथमिक शाला खेड़ामा -श्री शनीराम नाग जी
प्राथमिक शाला गोहेपथपारा-श्री सुरेंद्र सिदार जी
प्राथमिक शाला गिद्घारापारा -श्री गणेशराम सिदार जी के साथ सैकड़ो की संख्या में पालक गण उपस्थित रहे । कलेक्टर महोदय से प्राप्त निर्देश पर शासन की मंशा सरस्वती साइकिल वितरण, पुस्तक वितरण, गणवेश वितरण , छात्रवृत्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान करने व योजनाओं का क्रियान्वयन सीधे पालकों के समक्ष किया गया।छात्र दिनचर्या, बच्चा बेझीझक बोलेगा, बच्चों की अकादमिक प्रगति, बस्ता विहीन शनिवार ,कक्षा अनुरूप बच्चों में योग्यता , नियमित स्वास्थ्य परीक्षण ,जाति निवास प्रमाण पत्र, विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी ,सेना भर्ती,युवा केंद्र आदि के संबंध में विभागीय गतिविधियों से पालकों को परिचित कराया गया। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार संकुल के समस्त शालाओं में 6 अगस्त 2024 को न्योता भोज का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षाविद सोनसाय सिदार,ननकी राम नाग ,राकेश चौधरी,मीडिया से शशीभूषण सिदार ,भरत साव जी ने पालको को प्रेरित किया। संकुल केंद्र पोतरा के शिक्षकों में हाई स्कूल पोतरा से-प्राचार्य श्री टीका राम गुप्ता, श्रीमती कमला मिरी, श्रीमती टिकेश्वरी साहू, कुमारी जयश्री टेकाम
माध्यमिक शाला पोतरा -श्री धनुर्जय नायक, श्री जगदीश पैंकरा
माध्यमिक शाला खेड़ामा – श्री येसुनाश्रित लकड़ा ,श्री पंकज पटनायक,श्री भुजबल नंदग्वाल
माध्यमिक शाला गिद्घारापारा – श्री जयप्रकाश सिदार
प्राथमिक शाला पोतरा-श्रीमती कुंती देवी नाग
प्राथमिक शाला मुगल पारा -श्री तोष कुमार प्रधान
प्राथमिक शाला देवगुड़ीपारा -श्री प्रेम साय यादव
प्राथमिक शाला खेड़ामा -सुश्री श्यामा भगत
प्राथमिक शाला गोहेपथपारा-श्री दिलीप सिंह सिदार
प्राथमिक शाला गिद्घारापारा -श्रीमती पार्वती भगत ने संकुल स्तरीय मेगा बैठक को सफल बनाने में सहयोग दिया ।कार्यक्रम में उत्कृष्ट छात्रा देवकी सिदार,फूलमती सिदार को सम्मानित किया गया अंततः पालकों के साथ सबने भोज किया और कार्यक्रम का समापन किया गया।।

