मुख्य समाचार

संकुल केन्द्र मुकड़ेगा में पालक -शिक्षक बैठक सम्पन्न..सभी स्कूल के पालक हुए शामिल 

छत्तीसगढ़, रायगढ़ लैलूंगा

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल 

संकुल केन्द्र मुकड़ेगा में पालक -शिक्षक बैठक सम्पन्न..सभी स्कूल के पालक हुए शामिल 

 

जय जोहार इंडिया TV, शशिसिदार की लेख ,रायगढ़, लैलूंगा आज दिनांक 6/8/24 को संकुल केन्द्र दीवान रामेश्वर सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुकडेगा विकास खण्ड लैलूंगा जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ में संकुल स्तरीय पालक- शिक्षक बैठक का आयोजन दीवान रामेश्वर सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुकडेगा शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री देवाधी प्रसाद बेहरा जी की अध्यक्षता में किया गया

जिसमें मुख्य अतिथि लैलूंगा विधानसभा के पूर्व विधायक श्री चक्रधर सिंह सिदार जी विशिष्ट अतिथि श्री जयमल यादव जी, श्री कुमार साय सिदार जी,श्री रंजीत पैंकरा जी,श्री मेघनाथ पैंकरा जी, श्री प्रताप खेस जी, राजेश यादव जी, जयसिंह सिदार जी, श्री कमलेश सिंह दीवान जी,गरिमामयी उपस्थिति में और संकुल केन्द्र के शिक्षक/शिक्षिकाओं श्री फ्रांसिस डुंगडुंग प्रभारी संकुल प्राचार्य मुकडेगा श्री विरेन्द्र पैंकरा संकुल समन्वयक मुकडेगा ,श्रीमती सुशीला केरकेट्टा,श्री दीपक कुमार डनसेना, श्री बुधु राम कुजूर, श्रीमती किरण तिग्गा,श्री भवन साय पोर्ते, श्री नरेश कुमार लकड़ा, श्रीमती द्रौपदी कंवर, श्रीमती संत डहरिया, सुश्री मोगरा राठिया, श्रीमती पार्वती खलखो, श्री हेमेंद्र सिंह पैंकरा, श्री प्लासिदियुस तिग्गा, जसवंत साय पैंकरा, पुरन पैंकरा, राजीव सिदार, श्रीमती सुलोचना साहू, पार्वती पैंकरा,श्री सिरियम सिदार ,जसवंत चक्रवर्ती, नंदलाल भगत, श्री डी.पी.सिदार, संतोष कुमार भगत, परशुराम गुप्ता, श्री पंखरासियुस तिर्की, फ्लोरेंन्स डुंगडुंग, लोरेंस एक्का, और अधिक से अधिक संख्या में बच्चों के पालकों (180)की उपस्थिति में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित बारह(12) बिन्दुओं पर निम्न शिक्षक/ शिक्षिकाओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया

1, *मेरा कोना* श्रीमती संत डहरिया व्याख्याता
2,*छात्र दिनचर्या* श्री संतोष लाल भगत प्रधान पाठक
3, *बच्चे ने आज क्या सीखा* श्री डी. पी. सिदार प्रधान पाठक
4,*बच्चा बोलेगा बेझिझक* श्री विरेन्द्र पैंकरा शिक्षक
5, *बच्चों की आकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा* श्री बी. एस. पोर्ते व्याख्याता
6, *पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना* श्री बी.आर.कुजूर व्याख्याता
7, *बस्ता रहित शनिवार* श्री फ्लोरेंस डुंगडुंग
8, *विद्यार्थियों के आयु/कक्षा अनुरुप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी* श्री बी. एस. पोर्ते व्याख्याता
9, *जाति/आय/निवास प्रमाणपत्र* श्री नरेश कुमार लकड़ा व्याख्याता
10, *न्योता भोज* श्री नंदलाल भगत सहायक शिक्षक
11,*विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं/छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी पर चर्चा* प्रभारी प्राचार्य श्री एफ.डुंगडुंग
12, *विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालकों एवं छात्रों को अवगत कराना* श्रु प्लासिदियुस तिग्गा सहायक शिक्षक
13, *उत्कर्ष योजना* श्री एफ. डुंगडुंग प्रभारी प्राचार्य द्वारा अंत में आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा किया तथा मंच का संचालन श्री बी. एस.पोर्ते द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button
Don`t copy text!