मुख्य समाचार
संकुल केंद्र पुसल्दा में किया गया पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन
छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़, छाल

बोध दुबे की लेख, जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
संकुल केंद्र पुसल्दा में किया गया पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन
बोध दुबे की लेख
जय जोहार इंडिया TV छाल : दिनांक 06 अगस्त को विकासखंड धर्मजयगढ अंतर्गत संकुल केंद्र पुसल्दा मे पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत माँ शारदा की पूजा अर्चना के साथ की गई, भारी संख्या में पालकों की उपस्थिति के साथ विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सारथी सर व जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ की गरिमामयी उपस्थिति मे कार्यक्रम का आगाज हुआ l
कार्यक्रम में पालकों द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता को कैसे ऊपर उठाया जाय के मुद्दे पर चर्चा की गई तथा शिक्षकों एवं पालकों के मध्य समन्वय, पालकों को उनके बच्चों की पढ़ाई में मदद हेतु समाधान का एक उपाय सुझाने के साथ-साथ समस्त पालकों को शिक्षा विभाग से संबंधित शासन की समस्त योजनाओं से अवगत कराया गया।
बैठक में पालकों को संबोधित करते हुए प्राचार्य पी. एन. पटेल ने 12 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला साथ ही प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया गया तथा कुल 8 विद्यालयों के SMC अध्यक्ष की उपस्थिति संकुल परिवार को एकता का परिचय दिया उपस्थित सभी पालकों को उनकी गरिमामयी उपस्थिति हेतु धन्यवाद ज्ञापित कर वृक्षारोपण किया गया जिसमें 37 फलदार, छायादार बृक्ष लगाया गया l उसके बाद हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों को सायकिल वितरण किया गया तथा उल्लास कार्यक्रम का शपथ लिया गया l
पालक शिक्षक मेगा बैठक मे संकुल शैक्षिक समन्वयक अशोक दास महंत, संकुल अंतर्गत सभी स्कूल के शिक्षक, गाँव के सरपंच, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, पालकों सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही l

