मुख्य समाचार
ओवरलोड फ्लाई एश गाड़ियों का सड़क पर आतंक, सिविल लाइन में तोड़ा बिजली का तार, पूरे धरमजयगढ़ में बिजली समस्या
जय जोहार इंडिया TV न्यूज

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
ओवरलोड फ्लाई एश गाड़ियों का सड़क पर आतंक, सिविल लाइन में तोड़ा बिजली का तार, पूरे धरमजयगढ़ में बिजली समस्या
जय जोहार इंडिया TV न्यूज धरमजयगढ़ के सिविल लाइन में ओवरलोड फ्लाईएश परिवहन कर रही हाईवा गाड़ियों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। बीती रात को जहां बायसी कॉलोनी के पास ओवरलोड फ्लाई एश हाईवा ने बिजली तार समेंत 2 खम्बो को तोड़ दिया। वही करीब आज रात 10 बजे एक हाईवा द्वारा सिविल लाइन में मेन लाइन तोड़ दिया गया।
जिस समय यह घटना घटित हुई मौक़े पर मौजूद लोगों ने बताया की गाडी बहुत ज्यादा तेज रफ़्तार में थी और पूरे तेजी से तार खींचती हुई चली गई। जिस कारण घरों से मीटर उखड़ गए और पूरे धरमजयगढ़ की बिजली गुल हो गई। वही घटना की जानकारी मिलने के बाद विद्युत विभाग विद्युत व्यवस्था सुधारने में जुट गई थी।।

