मुख्य समाचार
बनखेड़ी कॉलेज में “एच.आई.वी /एड्स जागरूकता परिचर्चा कार्यक्रम” संपन्न
मध्यप्रदेश, नर्मदापुरम, बनखेड़ी,

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
बनखेड़ी कॉलेज में “एच.आई.वी /एड्स जागरूकता परिचर्चा कार्यक्रम” संपन्न
जय जोहार इंडिया TV
अर्जुन सारसर की लेख रिपोर्ट
डेस्क खबर- मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति, भोपाल के पत्र क्रमांक – 1756 /2024 – 25 ,दिनांक 7 अगस्त,2024 के अनुपालन में व नोडल अधिकारी राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम नर्मदा पुरम के निर्देशानुसार,
दिनांक 25 सितंबर ,2024 को शासकीय महाविद्यालय बनखेड़ी के प्राचार्य डॉ. सतीश पीपलौदे जी के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक 01 में शैक्षणिक, कार्यालयीन स्टाफ, रेड रिबन एवं एन.एस.एस. सदस्यों तथा काफी संख्या में अन्य विद्यार्थियों की उपस्थिति के बीच महाविद्यालयीन रेड रिबन क्लब द्वारा एच.आई.वी /एड्स जागरूकता परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम संचालक डॉ.जगत सिंह बामनिया जी के वक्तव्य से हुआ। इसके बाद डॉ.अजय कौशिक ने एड्स संबंधी अपने विचार व्यक्त किए।
डॉ.सविता शिवहरे ने अपने वक्तव्यों से युवाओं को एड्स के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। डॉ.आशीष बिल्लौरे ने स्वच्छता एवं साफ – सफाई पर ध्यान देने एवं युवाओं को एड्स संबंधी महत्वपूर्ण ट्रिप्स प्रदान किए।
डॉ. सुहाना गुप्ता ने एड्स को मानव जाति के लिए घातक बताते हुए एड्स के महत्वपूर्ण पहलुओं को रेखांकित किया।श्री अनूप साहू ने अपने एड्स संबंधी विचारों से युवाओं को प्रेरित किया। रेड रिबन क्लब एवं कार्यक्रम प्रभारी डॉ.नंदलाल पटेल ने विस्तार से रेड रिबन क्लब ,एच.आई.वी/ एड्स कारण एवं निवारण पर चर्चा करते हुए युवाओं को एड्स पीड़ितों के प्रति सहानुभूति रखने के लिए प्रेरित किया और एड्स एक्ट- 2017 पर चर्चा की । उन्होंने स्वैच्छिक रक्तदान के लिए भी युवाओं को प्रेरित किया। कार्यालयीन स्टाफ में श्री दीपक उइके,श्री संदीप सोनी, सुनील मेहरा ,श्री बृजेश राय आदि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. जगत सिंह बामनिया जी ने किया। अंततः डॉ.अजय कौशिक जी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की उद्घोषणा की।

