मुख्य समाचार
छाल क्षेत्र में और बड़ी घटना, तेज रफ्तार ट्रक ने एक कर्मचारी को मारी ठोकर, मौके पर मौत, लोगो में अक्रोश
छत्तीसगढ़ रायगढ़ छाल

बोध दुबे की लेख, जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
छाल क्षेत्र में और बड़ी घटना, तेज रफ्तार ट्रक ने एक कर्मचारी को मारी ठोकर, मौके पर मौत, लोगो में अक्रोश
रायगढ़ जिले के छाल थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत नवापारा इंडियन गैस एजेंसी के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल चालक को अपने चपेट में लेते हुए मौत के घाट उतारा ,
और ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार, सूत्र से मिली जानकारी , ट्रक चालक ट्रक को लेकर थाना पहुंचा।
बढ़ते दुर्घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।
मृतक मुरित राम बारेठ, उम्र लगभग 35,वर्ष निवासी गोढ़ी (कोरबा) जो की एसईसीएल कर्मचारी था। बोजिया में किराए के मकान में रहता था।

