मुख्य समाचार
ग्राम पोतरा के स्कूल प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस स्कूली बच्चों द्वारा तिरंगा झण्डा लेकर निकाली गई प्रभातफेरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
छत्तीसगढ़, रायगढ़ लैलूंगा

शशि सिदार की लेख एच- जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
ग्राम पोतरा के स्कूल प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस स्कूली बच्चों द्वारा तिरंगा झण्डा लेकर निकाली गई प्रभातफेरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जय जोहार इंडिया TV न्यूज
लैलूंगा : 15 August | ग्राम पोतरा मा.शाला 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का पर्व बडे हि धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूली बच्चों द्वारा गांव की गलियों में तिरंगा झण्डा लेकर प्रभात फेरी निकाली गई। भारतमाता और छ.ग.महतारी की छायाचित्र पर पूजा अर्चना और माल्यार्पण के पश्चात जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया
तत्पश्चात स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का सुभारंभ करने से पहले सर्वप्रथम क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सरपंच-सचिव एवं गणमान्य नागरिकों को मंच पर बुलाकर सम्मान स्कूली बच्चों द्वारा उनको स्वागत अभिनन्दन किया गया।
तत्पश्चात स्वागत गीत के माध्यम से स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने देशभगती गीत एवम भाषण व झमाझम डांस की प्रस्तुति देकर सभी को आनंदित किया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने सुन्दर प्रस्तुति के लिए बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें पुरस्कार स्वरूप राशिप्रदान किया।
श्री जनार्दन प्रधान जी (उपसरपंच),भगत श्रीवास जी अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति प्रा.शा.पोतरा,जदूमणी परघनिया शा. समिती देवगुढ़ी,ठाकुरचरन प्रधान जी,जितेन्द्र नेताम,सोनसाय सिदार जी,राजेंद्र नेताम पंच,वसुन्धरा नेताम जी पंच,सुकान्ति ध्रुवे,पंच,रेखा नेताम जी, पंच कमला श्रीवास पंच ,माधुरी चौधरी जी,पंच मनीराम चौहान,जी पंच ,फुलेश नेतान जी पंच रोहित प्रधान जी,पंच भगत राम भगत जी,पंच व गांव के गणमान्य नागरिक सीता राम यादव जी ,सीता राम नेताम जी,विशेश्वर प्रधान जी, दरुण नेताम जी,टीका राम गुप्ता जी ,(हाईस्कूल प्राचार्य) पोतरा,धनुर्जय नायक जी मा.शा.प्रधान पाठक,अन्नू उराव प्रा.शा.पोतरा,रोमान्चन प्रधान जी प्रेम साय यादव जी प्रधान पाठक देवगुढ़ीपारा,ओमप्रकाश सचिव ग्राम पंचायत पोतरा,शशि भूषण नायक जी, व शशि सिदार जी (संवादाता) लैलूंगा (पोतरा) इत्यादि उपस्थिति रहे।।

