मुख्य समाचार
मुकडेगा में बड़ी धूमधाम से 78वें स्वतंत्रता दिवस मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
छत्तीसगढ़ रायगढ़ लैलूंगा

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
मुकडेगा में बड़ी धूमधाम से 78वें स्वतंत्रता दिवस मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
शशि सिदार की लेख
जय जोहार इंडिया TV तहसील मुकडेगा विकास खण्ड लैलूंगा जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ में दीवान रामेश्वर सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुकडेगा में शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री देवाधि प्रसाद बेहरा जी द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया।
वहीं विद्यालय परिसर में स्थित बालिका प्रिमैटरिक छात्रावास में जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती रायमती चौहान जी द्वारा एवं बालक छात्रावास में शाला विकास समिति के उपाध्यक्ष श्री बुधीयार साय यादव जी द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया ।
विद्यालय परिसर से प्रभातफेरी मुख्य मार्ग होकर तहसील कार्यालय बजार डांड से होते हुए पुरानी पी डी एस गोदाम से वापसी पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई साथ ही शाला विकास समिति के सदस्य श्री संतोष कुमार जगत, श्री महेश कुमार प्रधान, सरपंच प्रतिनिधि श्री ह्रदय राम दाऊ जी मुख्य अतिथि श्रीमती रायमती चौहान जी और अध्यक्ष श्री देवाधी प्रसाद बेहरा जी द्वारा सभा को संबोधित करते हुए सभी ने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए शिक्षा को जोर देने की बात करते हुए उज्वल भविष्य की कामना की
कार्यक्रम में शाला विकास समिति के सदस्यों श्री सबीरन चौहान जी, श्रीमती पार्वती अगरिया जी,श्री जयमंगल यादव जी, ब्रीज पैंकरा जी,मंगलू चौहान जी,श्री रमेश पटेल जी, के साथ-साथ अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।अंत में विद्यालय के प्राचार्य द्वारा आभार प्रकट करते हुए ग्राम पंचायत मुकडेगा सरपंच श्रीमती वसुंधरा दाऊ जी द्वारा मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम की समाप्ति की गई।।

