मुख्य समाचार
धरमजयगढ़ लक्ष्मीपुर में अकाशीय बिजली की चपेट में आने सें 1 वृद्ध महिला की मौत और 3 बच्चें घायल
छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
धरमजयगढ़ लक्ष्मीपुर में अकाशीय बिजली की चपेट में आने सें 1 वृद्ध महिला की मौत और 3 बच्चें घायल
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र में आज तेज अंधी तूफ़ान चलनें सें अकाशीय बिजली ने कई लोगों पर कहर ढाया हैं। कुछ घंटे पहले दुर्गापुर में एक 15 वार्षिय युवती की बिजली गिरने सें मौत हो गई। इस घटना को कुछ ही घंटे हुए कि फिर सूचना मिली की लक्ष्मीपुर में एक वृद्ध महिला जिसका नाम गोदनी मिंज बताया जा रहा उसकी भी अकाशीय बिजली गिरने सें मौत हो गई।
और उसके पास स्थित 3 बच्चें बिजली के चपेट में आने सें घायल हो गए। परिवारजनों ने बताया की तीनों बच्चे और महिला घर के दरवाजे के पास खड़े थे। तभी घर के परछी में बिजली गिरने सें यह हादसा हो गया। जिसके बाद सभी को सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ ले आया गया जहां तीनों बच्चों का ईलाज किया जा रहा। घटना की खबर मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई है।।

