मुख्य समाचार

तमनार पुलिस व आबकारी विभाग घरघोड़ा की संयुक्त कार्यवाही..अवैध शराब का जखीरा 300 लीटर शराब के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार.

जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV न्यूज 

अवैध शराब का जखीरा 300 लीटर शराब के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

 

 

तमनार पुलिस व आबकारी विभाग घरघोड़ा की संयुक्त कार्यवाही

 

अन्तर्राज्यीय सीमा पर चेकिंग दौरान पकड़ाई अवैध शराब

 

 

रायगढ़ जिले के एस.एस.पी. श्री सदानंद कुमार द्वारा अन्तर्राज्यीय सीमा पर चेक पोस्टो में लगातार औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये है जिसके परिपालन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा व पुलिस अनुविभागिय अधिकारी श्री दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना तमनार स्टाफ द्वारा थाना प्रभारी तमनार आर्शीवाद रहटगांवकर के हमराह में अन्तर्राज्यीय चेक पोस्ट उड़ीसा, हमीरपुर में आबकारी विभाग घरघोड़ा के उप निरीक्षक रमेश सिंह सिदार व स्टाफ के चेकिंग कर रहे थे, चेकिंग के दौरान सूचना मिली की मुख्य मार्ग में चेकिंग होने की सूचना पाकर कुछ शराब तस्कर ग्राम भगोरा की ओर से अवैध शराब ले जा रहें हैं जिस पर कुछ पुलिस स्टाफ तथा आबकारी स्टाफ द्वारा भगोरा मार्ग की घेराबंदी की गई जंहा 03 व्यक्ति अपने मो. सा. हिरो क. सी.जी. 13 डब्लू 2305 में शराब परिवहन करते मिले जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ करने पर अवैध कच्ची महुआ 100 लीटर को बिक्री करने हेतु परिवहन करना बताये पहले से ही उनके एक साथी को स्टाफ द्वारा पकड़ा गया जिनके पास 200 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब रखी थी जो बारी-बारी लेकर आये थे। तीनो आरोपी के कब्जे से जुमला 300 लीटर कच्ची महुआ शराब एंव मो.सा. जुमला मशरूका 90,000 रू. को जप्त किया गया है। पुलिस थाना तमनार द्वारा अपराध सबुत पाये जाने पर आरोपी हर्ष मिश्रा पिता मनोज मिश्रा उम्र 20 साल सा. अलाउद्दीनपुर थाना दीदारगंज जिला आजमगढ़ (उ.प्र.) 02. वेद मिश्रा पिता गिरीराज मिश्रा उम्र 23 साल सा. अलाउद्दीनपुर थाना दीदारगंज जिला आजमगढ़ (उ.प्र.)03. रूपेश सिंह चौहान पिता स्व. रमेश सिंह चौहान उम्र 21 साल सा. इंदिरानगर तमनार थाना तमनार जिला रायगढ़ छ०ग० को गिर कर न्यायिक रिमाड पर भेजा गया है।

शराब रेड कार्यवाही में निरीक्षक आर्शीवाद रहटगांवकर थाना प्रभारी तमनार, प्र.आर. 606 देव प्रसाद राठिया, आर. 125 पुरुषोत्तम सिदार, आर. सनत कुमार व आबकारी अधिकारी रमेश सिंह सिदार, प्र.आर. नेलसन लबेट, आरक्षक राजेश्वर ठाकुर का प्रमुख योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button
Don`t copy text!