
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
अयोध्या के श्री राम मंदिर के पूजित अक्षत कलश का हुआ भव्य स्वागत
जय श्री राम के नारे से गूंजा छाल क्षेत्र l

एडू : 22 जनवरी को होने वाले श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए पीले चावल के साथ निमंत्रण दिए जा रहे अक्षत कलश का कल छाल क्षेत्र में भव्य स्वागत किया गया l
छाल क्षेत्र के राम भक्तों द्वारा दिनाँक 21/12/23 को सुबह 11 बजे नवापारा से खरसिया गायत्री मन्दिर में अयोध्या धाम से पूजित अक्षत कलश शोभा यात्रा के साथ ससम्मान सुसज्जित करके लाया गया l
एडू पुल बजरंगबली मंदिर से अक्षत कलश गाड़ी के जय श्री राम के नारे लगाते हुए बाइक, शोभा यात्रा एडू, खेदापाली, बांधापाली होते हुए नवापारा के लाला माता मंदिर से कलश के साथ पैदल शोभा यात्रा किया गया जो कि आगे बढ़ते हुए दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर नवापारा में विराम के पश्चात् प्रसाद के रूप में भंडारा, खिचड़ी वितरण किया गया l ग्राम नवापारा, बोजिया,गड़ाईनबहरी, छाल, रीलो, लात पुनर्वास, कांसाबहार, बांधापाली, खेदापाली, पुसल्दा, चंद्रशेखरपुर इन सभी गांव के राम भक्त अपने अपने गांव के कलश को लेजाने के लिए उपस्थित रहे l

