मुख्य समाचार
स्कूली छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत धरमजयगढ़ विकास खण्ड में बांटा जा रहा घटिया सायकल, कौन दे रहा है भ्रष्टाचार अंजाम..??,
छत्तीसगढ़, रायगढ़ धरमजयगढ़

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
स्कूली छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत धरमजयगढ़ विकास खण्ड में बांटा जा रहा घटिया सायकल, कौन दे रहा है भ्रष्टाचार अंजाम..??
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सरस्वती सायकल योजना के तहत 9 वीं से 12 वीं तक के छात्राओं को सायकल वितरण किया जाता है। धरमजयगढ़ विकासखण्ड में सरकार के महत्वपूर्ण योजना को भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ाया जा रहा है।
छात्राओं को बांटे जा रहे सायकल चलाने योग नहीं, 21 अगस्त को धरमजयगढ़ कन्या हाई स्कूल के छात्राओं को इस योजना के तहत सायकल वितरण किया गया है, विड़बना देखिए कि सायकल इतना घटिया है कि इसे बच्चे चला नहीं पा रहे हैं धक्का मारकर किस तरह ला रहे हैं। इस संबंध में स्कली बच्चों से पूछने पर कि सायकल क्यों नहीं चला रहे हैैं तब बताये कि सायकल में पैडल, चक्के में हवा नहीं है तो कैसे चलाये, तब हमने पूछा कि ऐसा सायकल क्यों लाये बदल लेना था, तब स्कूली छात्राओं ने जवाब दिया कि नहीं ऐसा नहीं है कि आप छाट कर सायकल लो आपको नंबर के हिसाब से सायकल लेना है चाहे जैसा भी रहे।
इनकी बात सुनकर हमारे टीम द्वारा विकास खण्ड शिक्षाक अधिकारी रवि सारथी से जानकारी लेने उनके कार्यालय पहुंचे, तब बीईओ साहब ने बताया कि हमारे द्वारा 1506 सायकल की मांग किया गया था, उसमें से 1076 सायकल मिला है 116 सायकल और चाहिए ताकि सभी पात्र बच्चों को सायकल मिल सके। हमारे द्वारा घटिया सायकल पर सवाल करने पर बीईओ ने बताया कि ऐसा नहीं है सायकल घटिया है, दूर से आने के कारण एकाद सायकल का हवा खुल गया होगा। जब हमने बताया कि साहब ऐसा नहीं है आप खुद जाकर देख लीजिए एक भी सायकल चलने लायक नहीं है, तब साहब जी कुछ भी नहीं बोलते हुए बस इतना कहा कि प्राचार्य को ध्यान देना चाहिए। तब हमने फिर बीईओ से जवाब किया कि क्या सायकल फिटिंग होते समय आपके द्वारा निरीक्षण नहीं किया गया था? तब जवाब आया कि नहीं हमने तो एक का ड्यूटी भी लगाया था मॉनिटिंग करने के लिए, लेकिन पता नहीं ऐसा कैसे हो गया। अब आप खुद सोचिए और वीडियों में देखिए कि साय सरकार को साय-साय कैसे बदनाम कर रहे हैं उनके ही अधिकारी घटिया सायकल बांटकर।।

