मुख्य समाचार
ग्राम पंचायत जतरा के युवा पीढ़ी से जगेश सिगली लड़ेंगे सरपंच चुनाव, युवाओं व ग्रामीणों में भारी उत्साह
की दा छत्तीसगढ़ रायगढ़,लैलूंगा

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
ग्राम पंचायत जतरा के युवा पीढ़ी से जगेश सिगली लड़ेंगे सरपंच चुनाव, युवाओं व ग्रामीणों में भारी उत्साह
शशि सिदार की खास लेख
जय जोहार इंडिया टीवी रायगढ़,लैलूंगा :- ग्राम पंचायत जतरा मे चुनाव पास आ रहे है ,वैसे हि ग्राम जतरा मे चुनाव की गर्माहट बढ़ती जा रही है सभी चौक चौराहो मे राजनैतिक चर्चा तेज हो चुकी है। अवगत कराना चाहता हूं ग्राम जतरा की, जमीनी स्तर के कार्यकर्ता जगेश सिंगली ने ग्राम सरपंच पद के लिए उम्मीदवार की है,जगेश सिंगली सरल स्वाभाव के व्यक्ति हैं ,वे लोगो के बिच अपने तन मन धन समर्पित करने को हमेशा तैयार खड़े रहते हैं एवम गांव के सार्वजनिक प्रोग्राम में भी जगेश सिगली का महत्वपूर्ण योगदान करते नजर आते हैं व सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहते है। जिसके कारण लोग उन्हे जनसेवक के रूप में देखते व पसंद करते हैं ।
अगर जगेश सिंगली चुनाव लड़ते है तो जीत निश्चित है कि ओर इशारा करता दिख रही है व इनका विचार है कि मूलभूत सुविधाओं जैसे स्वास्थ्य, रोजगार, शिक्षा, नल जल, सड़क पानी के लिए उपल्ब्ध कराने में कसर नहीं छोड़ेंगे,एक मेहनतकस युवा पीढ़ी से नेतृत्व करने में सक्षम रहेगा। आगे इस उम्मीद से से जगेश सिंगली अपनी कमर कस लीं हैं और जानता कि आशीर्वाद रहेगी इसी उम्मीद से खरी उतरे हैं,।।

