मुख्य समाचार
धरमजयगढ़ ब्रेकिंग – पहाड़ी दुर्गम क्षेत्र में बाईक से गिरकर घायल हुआ युवक…
छत्तीसगढ़, रायगढ़ धरमजयगढ़

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
धरमजयगढ़ ब्रेकिंग –
पहाड़ी दुर्गम क्षेत्र में बाईक से गिरकर घायल हुआ युवक…
बताया जा रहा है बाईक सवार युवक का नाम विजय है और वह कापू क्षेत्र के धंवई डाँड़ का रहने वाला है किन्ही कारणों से अपनी बाईक हीरो स्मार्ट में सवार होकर कह सकते हैं स्मार्ट बनकर तेज रफ्तार से हवा में बातें करते हुए जा रहा था तभी जंगल के बीच सड़क से बिल्कुल किनारे फुटेज के अनुसार गिरकर चोटिल पड़ा हुआ था।।
धरमजयगढ़ अन्तर्गत कापू थाना क्षेत्र के कमोसीनडाँड़ धंवईडाँड़ निवासी युवक तेज रफ्तार से किन्ही कारणों से कमोसीन डाँड़ की ओर गया हुआ था वापसी में रफ्तार हादसे की वजह बन गई और गिरकर गंभीर चोटिल हो गया घटना स्थल कमोसीनडाँड़ करोड़ नाला के पास की बताई जा रही है हादसे में युवक के चेहरे व पैर हाथ मे चोट आई है रास्ते से आने जाने वाले राहगीरों द्वारा 112 में काल कर उक्त घटना की जानकारी दी गई लिहाजा जानकारी के मुताबिक आगे की आवश्यक कार्यवाई जारी है।।

