मुख्य समाचार
निःशुल्क स्वास्थ्य एवं जन जागरूकता एवम् जम्मो सियान मन बर विशेष चिकित्सा शिविर आज पुरुंगा बाजार
छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़, कीदा

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
निःशुल्क स्वास्थ्य एवं जन जागरूकता एवम्
जम्मो सियान मन बर विशेष चिकित्सा शिविर आज पुरुंगा बाजार
रायगढ़ जिला के धरमजयगढ़ विकासखंड अंतर्गत आज छत्तीसगढ़ शासन संचालक महोदय आयुष निर्देशानुसार एवं जिला आयुष अधिकारी रायगढ़ के मार्गदर्शन में दिनांक- 28.08.2024, बुधवार स्थान- पुरुंगा बाजार स्थल में ग्राम पंचायत पुरूंगा के सरपंच प्रतिनिधि सुरेन्द्र राठिया एवम् महेन्द्र सिदार (ब्लॉक अध्यक्ष SAS) एवम् ग्राम प्रमुखों के साथ शिविर पर मौजूद सभी अधिकारी कर्मचारी ने इष्ट देव के पूजा कर प्रारंभ किया गया।
आरोग्य मंदिर कीदा द्वारा नि शुल्क आयुष स्वास्थ्य एवं जन जागरुकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अनुभवी चिकित्सकों द्वारा वातव्याधि, श्वास – कास, चर्मरोग, उदर, अर्श, मधुमेह, मुखरोग एवं अन्य सामान्य व्याधियों का निदान एवं चिकित्सा कर निःशुल्क औषधि वितरण किया जा रहा है।
इस निःशुल्क शिविर का भरपूर लाभ ग्रामीणों द्वारा उठाया जा रहा है.
1. इस शिविर में निवेदन दिदीका रागर, हीमोग्लाबीन, मलेरिया) की सुविधा है।
2. होम्योपैथी चिकित्सक द्वारा चिकित्सा कर औषधि वितरण किया जा रहा है
3. योग प्रशिक्षण द्वारा रोगों के अनुसार योग व आसन बताये जा रहे है।
समय- प्रातः 10:00 बजे से 4:00 बजे तक
आयुर्वेद अपनाएं स्वस्थ, सुखद एवं दीर्घायु जीवन पायें।
-: संरक्षक :-
डॉ. मीरा भगत
जिला ऑयुष अधिकारी रायगढ़ (छ.ग.)
-: विनीत :-
आयुष्मान आरोग्य मंदिर, कीदा शास आयुर्वेदिक औषधालय कीदा
शिविर प्रभारी एम. एल. राठिया, डॉ. एस.भोई, डॉ. श्रीराम राठिया , योगा प्रशिक्षण अनिमा कुजुर,
डीगम्बर जायसवाल, गोपाल चौहान, संतोष साहू प्रदीप सारथी, धमरूधर राठिया, एवम् पूरी टीम मौजूद रही।

